साइबरदोस्त गृहमंत्रालय द्वारा चलाया जाने वाला एक ट्विटर हैंडल है जिसका उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी के प्रति जागरूकता फैलाना है. साइबर दोस्त ने लोगों से अपील की है कि वे फर्जी कॉल से सावधान रहें जो कि लुभावने ऑफर का लालच देकर व्यक्तिगत जानकारियां हासिल करने की कोशिश करती हैं.


हम आपको फर्जी कॉल से जुड़ी कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं जो आपको ऐसे धोखाधड़ी वाली कॉल से बचने में मदद करेंगी.




  • इन फर्जी कॉल के मोबाइल नंबर आमतौर पर +92 से शुरू होते हैं.

  • ये कॉल सामान्य वॉयस कॉल या व्हाट्सएप कॉल हो सकते हैं.

  • इन कॉलों का उद्देश्य किसी की व्यक्तिगत और संवेदनशील जानकारी जैसे बैंक खाता संख्या या डेबिट कार्ड विवरण प्राप्त करना होता है.

  • नागरिकों को फर्जी लॉटरी या लकी ड्रा के बहाने अपना ब्योरा देने का लालच दिया जाता है.

  • जालसाज एक नकली प्राधिकरण के हस्ताक्षर के साथ मैसेज को भेज कर इसे वैध दिखाने की कोशिश करते हैं.

  • जालसाज संदेश के साथ QR कोड और बारकोड भी साझा कर सकते हैं. ऐसे क्यूआर कोड को कभी भी स्कैन न करें.

  • फर्जीवाड़ा करने वाले एक बार जिस नंबर पर कॉल करते हैं उसपर लगातार कॉल करते हैं.

  • धोखाधड़ी करने वाले भी कथित तौर पर +01 से शुरू होने वाले नंबरों से भी कॉल करते हैं.


यह भी पढ़ें:


सुशांत के परिवार ने लिखा भावुक खत, बेटे को न्याय दिलाने और उनकी मौत पर राजनीति बंद करने की अपील की