सोशल मीडिया कंपनियों को सरकार की चेतावनी, कानून मंत्री बोले- संविधान का सम्मान करना होगा
राज्यसभा में रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'हम आलोचना को स्वीकार करते है. लेकिन अगर सोशल मीडिया का इस्तेमाल हिंसा फैलाने और नफरत फैलाने का काम करेगा उस पर कार्यवाही होगी. चुनाव प्रिक्रिया में कोई करप्शन फैलाएगा कार्रवाई होगी. सभी कंपनियां यहां काम करें लेकिन अगर नफरत फैलाएंगे तो कार्रवाई होगी. हम लोगों ने ट्विटर पर भी कार्रवाई की है.'
नई दिल्ली: केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया कंपनियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वो नफरत और हिंसा फैलाने का काम करेंगी तो उसको किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोशल मीडिया कम्पनियों का दोहरा मापदंड बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संसद से सोशल मीडिया कंपनियों को कड़ा संदेश दिया है. राज्यसभा के प्रश्नकाल में सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग अगर हिंसा, फेक न्यूज, वैमनस्य बढ़ाने के लिए किया जाएगा तो कार्रवाई होगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा चाहे वह ट्विटर हो, फेसबुक हो चाहे वह लिंक्डइन हो सभी सोशल मीडिया कंपनियां देश में काम कर सकती है उनका सम्मान है लेकिन भारत सभी को भारत के संविधान का सम्मान करना होगा
राज्यसभा में बोलते हुए कानून मंत्री ने कहा कि हम भारत के चुनाव की प्रक्रिया का बहुत सम्मान करते हैं. अगर कोई सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करेगा तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. केंद्रीय कानून मंत्री ने कहा कि जहां तक फेक न्यूज का सवाल है, सरकार ने फेक न्यूज की हक़ीक़त सामने लाने के लिए एक प्लेटफॉर्म बनाया हुआ है. जो फेक न्यूज डालते हैं तुरंत उसका करेक्शन भी यहां आ जाता है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डिजिटल इंडिया प्रोग्राम में सोशल मीडिया की काफी अहम भूमिका है, हम आलोचना के अधिकार का सम्मान करते हैं. आप प्रधानमंत्री से लेकर सरकार की आलोचना कर सकते हैं लेकिन देश में नफरत फैलाने का काम नहीं कर सकते. विदेश में कुछ और नीति भारत में कुछ और नीति ये स्वीकार नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी की श्रद्धांजलि, कहा- हमारे लिए राजनीति से पहले राष्ट्रनीति ट्विटर को मोदी सरकार के निर्देश पर भड़के सिब्बल, बताया सरकार का दोहरा मापदंड