कोरोना वायरस: 14 अप्रैल से पहले केंद्र सरकार की बैठक में होगा फैसला, हॉटस्पॉट्स पर बढ़ाया जा सकता है लॉकडाउन- सूत्र
14 अप्रैल से पहले सरकार बैठक करेगी और फिर लॉकडाउन को लेकर फैसला किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि हॉटस्पॉट्स पर लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है.
नई दिल्ली: लॉकडाउन को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक सरकार 14 तारीख के लॉक डाउन के अंतिम दिन से पहले हालात की समीक्षा करेगी. यह समीक्षा बैठक 12 -13 अप्रैल को सकती है. इस समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना वायरस को लेकर हॉट स्पॉट चिन्हित किए जाएंगे. जो इलाके हॉटस्पॉट चयनित होंगे उनमें लॉक डाउन बढ़ाया जा सकता है.
देशभर में जहां कोरोना वायरस के मामले नहीं हुए हैं वहां छूट दी जा सकती है. कुछ इलाकों में चरणबद्ध तरीके से छूट दिए जाने पर विचार किया जा सकता है. कुछ जगहों पर दिन भर में कुछ घंटों के लिए भी छूट देने पर विचार किया जा सकता है.
इस दौरान सरकारी दफ्तरों में एक साथ कर्मचारी नहीं बुलाए जाएंगे. कुछ प्रतिशत कर्मचारियों को आरंभिक तौर पर आने को कहा जाएगा. सिनेमाघर कॉलेज आदि को छूट नहीं मिलने की संभावना भी जताई गई है. इसके साथ ही सूत्रों का कहना है कि अंतिम फैसला समीक्षा बैठक के बाद ही होगा.
बता दें कि देश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की अब तक संख्या चार हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात यह है कि 291 मरीजों का सफल इलाज हो चुका है.