Uddhav Thackeray on LPG Price Cut: मुंबई में इंडिया अलायंस की बैठक से पहले महा विकास अघाड़ी (MVA) के नेताओं ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि विपक्षी दल 'भारत माता' की रक्षा के लिए साथ आए हैं और हमारी वजह से ही बीजेपी ने गैस के दाम काम किए हैं.
घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती होने पर पूर्व सीएम ने मोदी सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''जैसे जैसे INDIA गठबंधन आगे बढ़ेगा, सरकार गैस फ्री में देने लगेगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी को 9 साल में बहनों की याद नहीं आई और चुनाव से पहले गैस सिलेंडर कम कर रही है. यह सरकार खुद गैस पर है.''
उन्होंने गठबंधन पर कहा, "वे (विपक्षी दल) जो पूरे देश को अपना परिवार मानते हैं, उन्होंने भारत माता को बचाने के लिए हाथ मिला लिया है." उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि हर दिन महिला सुरक्षा होनी चाहिए और आज केंद्र और राज्य में ऐसी सरकार नहीं है, जो महिलाओं की हर रोज सुरक्षा दे सके.
बिल्किस बानो को राखी बांधें बीजेपी नेता- उद्धव
भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोलते हुए ठाकरे ने कहा, "अगर बीजेपी के लोग महिलाओं को राखी बांधने का काम कर रहे तो सबसे पहले बिल्किस बानो, मणिपुर की दो बहनों और कुस्ती संघ के खिलाफ आंदोलन पर बैठी महिला खिलाड़ियों को राखी बांधे."
तानाशाही के खिलाफ आए एक साथ- उद्धव ठाकरे
उन्होंने कहा कि अंग्रेज भी विकास करते थे, लेकिन देश को आजादी चाहिए थी. इसलिए सब एक साथ आए. आज एक तानाशाह के खिलाफ विपक्षी दल एक साथ आए हैं. बता दें कि इंडिया गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी. इस बैठक में गठबंधन के संयोजक और समन्वय समिति के सदस्यों पर फैसला होने की उम्मीद है.