Governor Banwarilal Purohit on Drugs: सीमावर्ती जिलों के दौरे पर निकले पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नशे के मुद्दे पर भगवंत मान की सरकार को कटघरे में खड़ा किया. राज्यपाल ने चीफ सीक्रेटरी और डीजीपी की मौजूदगी में कहा कि गली-गली हर दुकान में नशा मिल रहा है. उन्होंने कहा, "बच्चों में ड्रग्स का चलन तेजी से बढ़ रहा है. बच्चों को नशे के दलदल में जाते देखकर मां-बाप परेशान हैं, लेकिन वह चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं."
राज्यपाल पुरोहित पंजाब से सरहदी जिलों गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का के दौरे पर हैं. प्रदेश में ड्रग्स सेल को लेकर राज्यपाल पिछले कुछ दिनों से सरकार के खिलाफ खुलकर बोल रहे हैं. राज्यपाल ने कहा, "मीडिया के माध्यम से पता चला है कि पंजाब पुलिस के कई जवान भी नशे के आदी हो चुके हैं." राज्यपाल जब इतनी तल्ख टिप्पणी कर रहे थे तो वहां पर पंजाब के डीजीपी और मुख्यमंत्री के चीफ सेक्रेटरी भी मौजूद थे.
युवाओं को नशेड़ी बना रहा पाकिस्तान
राज्यपाल ने कहा, "पंजाब में नशा पाकिस्तान से आ रहा है. बॉर्डर पर पूरी सख्ती है लेकिन फिर भी यहां पर चोर रास्तों से नशा पहुंच रहा है. उन्होंने इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार से भी प्रबंध करने की अपील की. उन्होंने पंजाब की सरकार को सलाह देते हुए कहा, "नशे पर नकेल कसने में यदि संसाधनों की कमी हो, तो केंद्र से मदद मांगी जाए."
'नशे के लिए कुछ भी करने को उतारू'
पंजाब में नशे पर चिंता जताते हुए राज्यपाल ने कहा, "नशे के इतने गुलाम हो गए हैं कि वह इसके लिए कुछ भी करने पर उतारू हो जाते हैं. नशे के लिए बड़ी संख्या में युवा घर में चोरी भी कर लेते हैं." डीजीपी के सामने उन्होंने कहा, "गांवों में सरेआम नशा बिक रहा है. पुलिस को शायद पता नहीं होगा, लेकिन सब लोग इसके बारे में जानते हैं." उन्होंने कहा, "वह किसी पर दोषारोपण करने के लिए नहीं आए हैं, लेकिन सीमा से थोक में नशा आ रहा है."