पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज राजभवन में डॉ. इंदरबीर सिंह निज्जर को पंजाब विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में शपथ दिलाई. इंदरबीर सिंह निज्जर पंजाब की अमृतसर दक्षिण सीट से चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी ने तीन दिवसीय विधानसभा सत्र बुलाया है. निज्जर चीफ खालसा दीवान के वर्तमान अध्यक्ष हैं और आम आदमी पार्टी के नेता हैं. वहीं आप नेता भगवंत मान ने बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राज्य के एसबीएस (शहीद भगत सिंह) नगर जिले में स्थित शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में आयोजित समारोह में मान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 


शपथ ग्रहण समारोह में सिर्फ मान ने ही शपथ ली. समारोह को दोपहर साढ़े बारह बजे (12:30) शुरू होना था, लेकिन वह कुछ देरी से अपराह्न करीब एक बजकर 25 मिनट (1:25) पर शुरू हुआ. सूत्रों के मुताबिक होली के बाद 19 मार्च को पंजाब के 10 मंत्री शपथ ले सकते हैं. 17 मंत्रियों में फिलहाल 10 मंत्री ही शपथ लेने की बात सामने आ रही है. अभी डिप्टी CM की नियुक्ति का कोई विचार नहीं है. आज के शपथ ग्रहण समारोह में आम आदमी पार्टी (आप) के नवनिर्वाचित विधायकों, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन और अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने पीले रंग की पगड़ी पहनी हुई थी.


आप के पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह और सह प्रभारी राघव चड्ढा भी कार्यक्रम में शामिल हुए. पंजाबी में शपथ लेने वाली 48 वर्षीय मान ने कार्यक्रम में एक संक्षिप्त भाषण भी दिया. मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में, मान ने राज्य के लोगों को आश्वासन दिया कि पंजाब में उनकी पार्टी की सरकार बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और किसानों की दुर्दशा जैसे मुद्दों को दूर करने के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा, “आज से ही काम शुरू हो जाएगा. हम एक दिन भी बर्बाद नहीं करेंगे. हम पहले ही 70 साल लेट हो चुके हैं.” मान ने वादा किया कि राज्य के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति में सुधार किया जाएगा जैसे दिल्ली में आप सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जैसे विदेश से लोग दिल्ली के बेहतर स्कूलों और अस्पतालों को देखने आते हैं, वैसे ही वे भी पंजाब आएंगे. उन्होंने पंजाब के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए दूसरे देशों में प्रवास करने के मुद्दे का भी जिक्र किया.


बड़ी संख्या में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए लोगों को धन्यवाद देते हुए मान ने कहा कि पहले शपथ ग्रहण समारोह क्रिकेट स्टेडियमों या राजभवनों में होता था. उन्होंने कहा, “अब यह शपथ ग्रहण समारोह शहीद के गांव में होता है.” उन्होंने कहा कि खटकड़ कलां उनके लिये नया नहीं है और वह पहले भी कई बार यहां आए हैं. उन्होंने कहा, “भगत सिंह ने आजादी का सपना देखा था और आप आम लोगों तक उस आजादी को ले जाने की लिये संघर्ष कर रही है.” भगत सिंह को हालांकि इस बात की चिंता थी कि आज़ाद होने के बाद देश की बागडोर कौन संभालेगा. मान ने कहा, “उनकी (भगत सिंह) चिंता सही साबित हुई.” उन्होंने कहा कि 70 साल तक देश पर शासन करने वालों ने कुछ नहीं किया. मान ने भगत सिंह को उद्धृत करते हुए कहा, "प्यार करना हर किसी का जन्मसिद्ध अधिकार है, क्यों न अपने वतन को अपना महबूब बनाया जाए.” उन्होंने युवाओं से “देश की मिट्टी को प्यार” करने की अपील की.


आप को मिले भारी जनादेश के लिए लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए मान ने कहा, “हम आपके बीच से हैं और ऐसे ही रहेंगे.” उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों ने इतिहास रच दिया है. आप को मिले भारी बहुमत पर मान ने कहा, “आने वाले सालों में स्कूलों में पढ़ाया जाएगा कि लोगों ने बिना किसी डर या लालच के 20 फरवरी 2022 (पंजाब चुनाव) को वोट दिया.” उन्होंने अरविंद केजरीवाल को विशेष रूप से धन्यवाद दिया और कहा कि आप देश की राजनीति में सुधार कर रही है. उन्होंने आप के स्वयंसेवकों को अहंकार न करने या किसी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग न करने की भी सलाह दी. मान ने कहा कि उनकी सरकार उन लोगों के लिए भी काम करेगी, जिन्होंने आम आदमी पार्टी को वोट नहीं दिया. शपथ ग्रहण समारोह में गुरदास मान, करमजीत अनमोल, गायक-राजनेता व कांग्रेस से सांसद मोहम्मद सदिकी और अमर नूरी सहित तमाम गायक और कलाकार मौजूद थे.


कार्यक्रम के लिए व्यापक व्यवस्था की गई थी जिसमें राज्यभर से आए आप समर्थकों ने हिस्सा लिया. पुरुषों ने पीली पगड़ी बांधी थी और महिलाओं ने पीला दुपट्टा ओढ़ा था. राज्य के लोगों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता देते हुए मान ने कहा था कि उनके साथ पंजाब की तीन करोड़ जनता भी शपथ लेगी. हाल ही में संपन्न पंजाब विधानसभा चुनाव में आप को 117 में से 92 सीटें मिली हैं. कार्यक्रम स्थल पर पार्टी कार्यकर्ता और लोग उत्साह से लबरेज दिखे और इस दौरान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘बोले सो निहाल’ जैसे नारे बार-बार गूंजते रहे. कार्यक्रम के लिये सुरक्षा के भी मजबूत इंतजाम किए गए थे. संगरूर में मान के सतोज गांव से आए एक समर्थक ने कहा, “हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं और वह निश्चित रूप से उन पर खरा उतरेंगे. जिस तरह केजरीवाल ने दिल्ली में अच्छा काम किया, वैसा ही मान पंजाब में भी करेंगे.”


ये भी पढ़ें- यूपी चुनाव में हार को भी अखिलेश यादव ने बताया समाजवादी पार्टी की जीत, जानें- क्या बड़ा दावा किया


ये भी पढ़ें- 'सफ़र में सांड तो मिलेंगे, जो चल सको तो चलो…', वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज