New Governor: बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह उत्तराखंड तो आरएन रवि बने तमिलनाडु के राज्यपाल
New Governor: तमिलनाडु के वर्तमान राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को पंजाब का गवर्नर नियुक्त किया गया. नागालैंड के गवर्नर आर.एन. रवि को तमिलनाडु का गवर्नर बनाया गया है.
![New Governor: बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह उत्तराखंड तो आरएन रवि बने तमिलनाडु के राज्यपाल Governor changed from Punjab to Tamil Nadu, retired Lieutenant General Gurmeet Singh became the governor of Uttarakhand New Governor: बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद गुरमीत सिंह उत्तराखंड तो आरएन रवि बने तमिलनाडु के राज्यपाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/09/d85e8a54e106a993a3f19761c25049ce_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Governor: पंजाब से लेकर तमिलनाडु तक राज्यपाल में फेरबदल किए गए हैं. बेबी रानी मौर्य के इस्तीफे के बाद रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह को उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया है. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना के उप-प्रमुख के पद से रिटायर हुए थे. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मौर्य का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और सिंह को राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
कौन हैं रिटा. लेफ्ट. गुरमीत सिंह?
कई पदकों से सम्मानिक अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह लगभग चार दशकों की सेवा के बाद फरवरी 2016 में सेना से सेवानिवृत्त हुए थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने सेना में अपनी सेवा के दौरान सेना के उप प्रमुख, सहायक जनरल और कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी करने वाली 15वीं कोर के कोर कमांडर के पद पर काम किया.
वह सैन्य संचालनों के अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में चीन से जुड़े परिचालन और सैन्य रणनीतिक मुद्दों को भी संभाल रहे थे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह सेना में रहने के दौरान, एक दशक से अधिक समय तक कई विशेषज्ञ समूहों, संयुक्त कार्य समूहों, वार्षिक संवादों और चीन अध्ययन समूह की बैठकों का हिस्सा रहे. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने महत्वपूर्ण सैन्य कूटनीतिक और सीमा या वास्तविक नियंत्रण रेखा की बैठकों के लिए सात बार चीन का दौरा किया. डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कोर्स और नेशनल डिफेंस कॉलेज से स्नातक, लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने चेन्नई और इंदौर विश्वविद्यालयों से दो एम.फिल किए हैं.
Banwarilal Purohit, presently Governor of Tamil Nadu, appointed as Governor of Punjab. RN Ravi, presently Governor of Nagaland appointed as Governor of Tamil Nadu: Rashtrapati Bhawan pic.twitter.com/hBYYv1YfXx
— ANI (@ANI) September 9, 2021
पंजाब और तमिलनाडु के राज्यपाल में फेरबदल
इस नयी नियुक्ति के अलावा, राष्ट्रपति ने कुछ राज्यों के राज्यपालों के फेरबदल का भी आदेश दिया, जिसमें बनवारीलाल पुरोहित को तमिलनाडु से पंजाब स्थानांतरित किया जाना शामिल है. वह पहले पंजाब का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे. केंद्र के वार्ताकार और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी आर एन रवि को नागालैंड से तमिलनाडु के नये राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान में असम के राज्यपाल जगदीश मुखी को नयी नियुक्ति होने तक उनके प्रभार के अलावा नगालैंड के राज्यपाल के कार्यों का निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा, यूपी से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)