मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार पर सस्पेंस अब लगता है जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि गैर बीजेपी सरकार बनाने की दिशा में शिवसेना आज बड़ा फैसला कर सकती है. जानकारी के मुताबिक शिवसेना एनडीए से गठबंधन की गांठ खोल सकती है. जिसके बाद उसे कांग्रेस और एनसीपी का समर्थन मिल सकता है और ये सब करने के लिए शिवसेना के पास आज शाम साढ़े सात बजे तक का ही वक्त है.
महाराष्ट्र: BJP के इनकार के बाद अब राज्यपाल ने शिवसेना को दिया सरकार बनाने का न्योता
आज सुबह 11 बजे मोदी सरकार में शिवसेना के कोटे के मंत्री अरविंद सावंत के दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की खबर है. जानकारी के मुताबिक अरविंद सावंत मोदी सरकार से इस्तीफा देने का एलान कर सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो आज शाम तक महाराष्ट्र में सरकार बनने की सूरत साफ हो सकती है. आज शाम ही 7.30 बजे तक शिवसेना को राज्यपाल को अपना जवाब देना है क्योंकि बीजेपी के सरकार बनाने से इनकार के बाद राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया है.
दरअसल बीजेपी के सरकार ना बनाने के एलान के बाद शिवसेना के नेताओं ने इशारों में कहा कि एनसीपी और कांग्रेस सीएम के लिए शिवसेना को समर्थन का एलान करें. इसके लिए एनसीपी ने शर्त रखी कि शिवसेना को एनडीए से अपना नाता पूरी तरह तोड़ना होगा. खबर के मुताबिक शिवसेना एनडीए से नाता तोड़ सकती है.
महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से किया इनकार, राज्यपाल से कहा- हमारे पास नंबर नहीं
इसका मतलब है कि शिवेसना ने एनसीपी की शर्तों को मान लिया है अब गेंद एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के पाले में है. शिवसेना भी इस बार अपना मुख्यमंत्री बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. शिवसेना की सरकार बनाने के बड़े सूत्रधार बने संजय राउत के आज मुंबई में शरद पवार से भी मुलाकात की खबर है.
इसके बाद संजय राउत दिल्ली भी जाएंगे जहां कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात मुमकिन है. उधर मुंबई में उद्धव ठाकरे के घर मातोश्री पर बीती रात 4 घंटे की लंबी बैठक चली जिसमें उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे के अलावा शिवसेना के बड़े नेता शामिल थे.
Maharashtra: कैसे बनेगी सरकार ? Congress की क्या रणनीति है ?
एनसीपी-कांग्रेस के हाथ महाराष्ट्र में सत्ता की चाभी
शिवसेना दो पुराने राजनीतिक दुश्मन एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाने की सोच रही है. एनसीपी तो अपना रुख साफ कर चुकी है लेकिन कांग्रेस के भीतर खूब माथापच्ची हो रही है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अब बाहर से समर्थन नहीं देगी बल्कि सरकार में शामिल होगी. जयपुर में विधायकों की बैठक जारी है, इस बैठक में विधायकों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं. कल सुबह कांग्रेस विधायक मुंबई रवाना हो सकते हैं और प्रदेश कांग्रेस के नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करने दिल्ली जा सकते हैं.