मुंबई: महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर महाभारत के बीच बड़ी खबर सामने आई है. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने राष्ट्रपति शासन लगाने की तैयारी शुरू कर दी हैं. सूत्रों के मुताबिक शाम तक बहुमत के आंकड़ों को लेकर संतुष्ट नहीं होने पर राज्यपाल सिफारिश भेज सकते हैं. राज्यपाल आज शाम कर इंतजार करेंगे. इस बीच बड़ी खबर सामने आयी है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर जारी सियासी घटनाक्रम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई है.
महाराष्ट्र की राजनीति पर ओवैसी का तंज, कहा- 'पहले निकाह होगा, फिर तय करेंगे बेटी होगी या बेटा'
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट में महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन को लेकर फैसला हो सकता है. पीएम मोदी को आज रात में ब्राजील के दौरे पर जाना है. बता दें कि कल शिवसेना बहुमत के लिए जरूरी 145 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी नहीं पेश कर पाई तो राज्यपाल ने एनसीपी को सरकार बनाने का मौका दे दिया. एनसीपी के पास आज रात साढ़े आठ बजे का वक्त है.
जानकारी के मुताबिक राज्य के वर्तमान हालातों को देखते हुए लग रहा है कि सरकार बनाने को लेकर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के बीच मामला फंस गया है. यह स्थिति अब आगे बढ़ती नजर नहीं आ रही है. सरकार बनाने को लेकर दो दिन बाद स्थिति स्पष्ट होने की खबर है. दरअसल शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के बीच कॉमन मिनिमम प्रोग्राम को लेकर बातचीत चल रही है. कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किसानों का कर्जा माफ और विकास कार्यों में तेजी लाने पर बातचीत होगी.
कांग्रेस सरकार में शामिल होगी, शिवसेना की सरकार बनाने के फार्मूले पर चल रहा है काम: सूत्र
कांग्रेस के तीन बड़े नेता एनसीपी नेताओं से बातचीत के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा है कि हम मुंबई जा रहे हैं. वहां जाकर बात करेंगे. हम शरद पवार जी से भी मिलेंगे. वह क्या करना चाहते हैं? हम देखेंगे वहां जाकर वहां के राजनीतिक हालात कैसे हैं. मल्लिकार्जुन खड़गे से जब पूछा गया कि क्या आप शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए तैयार हैं तो उन्होंने चुप्पी साध ली. एक शब्द भी नहीं बोला.