तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें रविवार दोपहर 12 बजे अस्पताल लाया गया. 84 कर्मचारियों के कोरोना वायरस पाए जाने के बाद वो आईसोलेशन में थे जहां आज वो भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. राज्यपाल को होम आईसोलेशन की सलाह दी गई है और अस्पताल के पेशेवरों की एक टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है. यह अपडेट उन्हें सुबह अस्पताल ले जाने के कुछ ही घंटों बाद आया.


कावेरी अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा, "राज्यपाल की हालत सौम्य है और वह चिकित्सकीय रूप से स्थिर है."


राज्यपाल के आईसोलेशन में जाने से पहले, राजभवन में 84 लोग कोविड -19 से संक्रमित पाए गए थे. उनके क्वारंटाइन के एक हफ्ते बाद 23 जुलाई को ये खबर सार्वजनिक हुई. उस समय राज्यपाल के निवास के विशाल मैदान में व्यापक सफाई और कीटाणुशोधन अभियान चलाया गया.


तमिलनाडु में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर शनिवार को बढ़कर 75.85 फीसदी पर आ गई जो शुक्रवार (31 जुलाई) को 74.82 प्रतिशत रही थी. मृत्यु दर घटकर 1.60 प्रतिशत पहुंच गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 2,51,738 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 99 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 4034 हो गई है.