CM ममता बनर्जी के आरोपों पर गवर्नर जगदीप धनखड़ का पलटवार, कहा- उनकी टिप्पणियों में कोई विश्वसनीयता ही नहीं
Mamata Banerjee: ममता ने आरोप लगाया कि गवर्नर उनकी सरकार में अनैतिक और असंवैधानिक हस्तक्षेप कर रहे हैं जिससे वह परेशान हो गई हैं. इसलिये वह गवर्नर को ट्विटर पर ब्लॉक कर रही हैं.
Mamata Banerjee Vs Jagdeep Dhankhar: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गवर्नर ने आज सीएम ममता बनर्जी के आरोपों के ऊपर पलटवार किया है. उन्होंने ममता के उनके ऊपर लगाये गये आरोपों को खारिज करते हुये कहा कि ममता द्वारा लगाये गये सभी आरोप किसी भी तरह की वैलिडिटी नहीं रखते हैं. वह जिस तरह से प्रदेश में सरकार का संचालन कर रही हैं वह संवैधानिक व्यवस्था को पूरी तरह से चुनौती देने वाला है. गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य के गवर्नर जगदीप धनखड़ पर कई गंभीर आरोप लगाये थे.
ममता ने गवर्नर पर लगाया था आरोप
ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि गवर्नर द्वारा उनकी सरकार में अनैतिक और असंवैधानिक हस्तक्षेप किये जा रहे हैं. वह उनसे परेशान हो गई हैं. इसलिये वह गवर्नर को ट्विटर पर ब्लॉक कर रही हैं. सीएम ममता ने कहा कि वो बंगाल के गवर्नर के ट्वीट से परेशान हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने उन्हें ब्लॉक कर दिया है. सीएम ने गवर्नर पर चीफ सेक्रेटरी और पुलिस महानिदेशक को धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं मीडियाकर्मियों से बात करते हुये गवर्नर धनखड़ ने कहा कि पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने बुधवार को कहा कि उनके खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा आज की गई टिप्पणी की कोई विश्वसनीयता नहीं है.
लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन नहीं होने पर हस्तक्षेप मजबूरी
धनखड़ ने बनर्जी से कहा कि वह उनके द्वारा लिखा गया कोई कागज या ट्वीट दिखाएं, जिसमें अपशब्दों का प्रयोग किया गया हो या जो संविधान के तहत सही नही हो. गवर्नर ने कहा कि सीएम उनके ऑफिस पर किसी पेंडिंग फाइल का आरोप नहीं लगा सकती हैं. इस पर उनकी सरकार को जवाब देना ही होगा. उनका यह कहना कि मैं हर रोज एक पांच-सितारा होटल से खाना मंगाता हूं यह पूरी तरह से झूठा आरोप है.
उनकी सरकार लोकतांत्रिक व्यवस्था का पालन नहीं कर रही है. जहां भी वह ऐसा करेंगी या ऐसी करने से चूकेंगी मैं वहां पर हस्तक्षेप करना मेरी मजबूरी होगी. गवर्नर ने आरोप लगाया कि ममता और उनकी सरकार हर दिन संवैधानिक मूल्यों का उल्लंघन कर रही हैं.