कांग्रेस और जेडीएस को कर्नाटक में सरकार बनाने के मौका दें राज्यपाल: ममता
उनका बयान गोवा, मणिपुर में निकट अतीत में हुए सरकार गठन की प्रक्रिया के आलोक में आया है. जहां सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बावजूद कांग्रेस को संबंधित राज्यपालों ने सरकार गठन के लिए निमंत्रित नहीं किया.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल को लोकतांत्रिक परंपराओं का पालन करना चाहिए. कांग्रेस और जनता दल सेकुलर (जेडीएस) को अगली सरकार बनाने के लिए बुलाना चाहिए क्योंकि एक साथ मिलकर दोनों दलों के पास बहुमत है. उन्होंने कहा कि गोवा, मणिपुर में निकट अतीत में हुए सरकार गठन की प्रक्रिया के आलोक में आया है. जहां सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बावजूद कांग्रेस को संबंधित राज्यपालों ने सरकार गठन के लिए निमंत्रित नहीं किया.
ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा, "गोवा और मणिपुर का पूर्व उदाहरण है जहां कांग्रेस को सबसे बड़े दल के रुप में उभरने के बाद सरकार बनाने के लिए नहीं निमंत्रित किया गया. इसके अलावा यह राज्यपाल पर निर्भर करता है."
सीएम ने आगे कहा, "लेकिन मैं क्या महसूस करती हूं कि हमें लोकतंत्र पर गर्व है. साथ ही लोकतांत्रिक परंपराओं को आगे बढ़ने दें. मैं सोचती हूं कि चूंकि कांग्रेस और देवगौड़ा की पार्टी पहले ही राज्यपाल से अनुरोध कर चुकी है कि वे मिलकर सरकार बनाना चाहते हैं. ऐसे में हमें लोकतांत्रिक व्यवस्था का अवश्य ही सम्मान करना चाहिए."