(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accidents In India: सड़क दुर्घटना में कितने लोगों की गई जान? सरकार ने जारी किया 2021 का आंकड़ा
Road Accidents In India: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने वार्षिक रिपोर्ट पेश करते हुए बताया है कि साल 2021 में कुल 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई.
Road Accidents In India: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 'भारत में सड़क दुर्घटनाएं 2021' पर वार्षिक रिपोर्ट जारी की है. ये रिपोर्ट साल 2021 के दौरान देश में हुईं सड़क दुर्घटनाओं के विभिन्न पहलुओं की जानकारी देता है. रिपोर्ट के मुताबिक 2021 के दौरान 4,12,432 सड़क दुर्घटनाएं हुई जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई और 3,84,448 लोग घायल हुए.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में हुए सड़क हादसों की तुलना में साल 2021 में हुए सड़क हादसों की संख्या में कमी आई है. इसके अलावा साल 2019 की तुलना में साल 2021 में सड़क हादसों के साथ-साथ मरने वाले लोगों की संख्या में भी कमी देखी गई है. 2019 की तुलना में साल 2021 में 8.1% कम सड़क दुर्घटनाएं हुईं और 14.8% कम लोगों को चोटें आईं.
लॉकडाउन की वजह से 2020 में कम हुई दुर्घटनाएं
मंत्रालय के मुताबिक साल 2019 की तुलना में 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों में 1.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कहा गया है कि इस रिपोर्ट को पिछले साल यानी 2020 से आंकड़ों से तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि उस दौरान लॉकडाउन था.
पिछले साल 2020 के दौरान देश में हुई सड़क दुर्घटनाओं, दुर्घटना से हुई मौतों और चोटों में काफी कमी देखी गई थी, जिसकी वजह थी मार्च-अप्रैल 2020 के दौरान COVID-19 महामारी की वजह से लगाए गए कड़े राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन. उसके बाद धीरे-धीरे अनलॉकिंग हुई और लॉकडाउन को चरणबद्ध तरीके से हटा दिया गया. यही वजह है पिछले साल सड़क दुर्घटनाओं में कमी देखी गई थी.
सूचना और डेटा पर आधारित है रिपोर्ट
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की जारी रिपोर्ट राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के पुलिस विभागों से प्राप्त डेटा/सूचना पर आधारित है, जो एशिया पैसिफ़िक रोड एक्सीडेंट डेटा बेस प्रोजेक्ट के तहत यूनाइटेड नेशन इकोनॉमिक एंड सोशल कमिशन फॉर एशिया एंड पैसिफिक के द्वारा जारी किए गए मानकीकृत प्रारूपों में कैलेंडर वर्ष के आधार पर एकत्रित किए गए है.