कश्मीर में किसानों से सेब खरीद रही है सरकार, सीधे बैंक खातों में हो रहा है भुगतान
सरकार के सेब खरीदने के फैसले से किसानों में भारी उत्साह है. अनंतनाग, सोपोर जहां से पत्थरबाजी की खबरें आती थीं वहां के किसान सेब की फसल सरकार की मंडी में भेज रहे हैं.
श्रीनगर: कश्मीर को लेकर पाकिस्तान लगातार दुनिया के मंच से भारत के खिलाफ दुष्प्रचार की कोशिश कर रहा है, लेकिन कश्मीर में सब ठीक है. इसका एक और सबूत सामने आया है. कश्मीर में पहली बार सरकार किसानों से सेब खरीद रही है. आर्टिकल 370 खत्म होने के बाद सरकार ने किसानों से सीधे सेब खरीदने का फैसला किया था.
किसानों में भारी उत्साह
श्रीनगर में परिमपोरा की मंडी में दिन रात काम चल रहा है. सरकार के सेब खरीदने के फैसले से किसानों में भारी उत्साह है. अनंतनाग, सोपोर जहां से पत्थरबाजी की खबरें आती थीं वहां के किसान सेब की फसल सरकार की मंडी में भेज रहे हैं.
किसानों के खाते में सीधे भुगतान कर रही है सरकार
उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल किसान करीब दो लाख मीट्रिक टन सेब सीधे सरकार को बेचेंगे, जिनमें से एक लाख मीट्रिक टन देश के अलग अलग बाजारों में भेजा जाएगा और एक लाख मीट्रिक टन फिलहाल कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा. सेब खरीदने के बाद सरकार किसानों के खाते में सीधे भुगतान कर रही है.
सेब की भारी बिक्री, कश्मीर में सब ठीक है.
सेब मंडी में ये हलचल कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठ को एक बार फिर बेनकाब कर रही है. सेब की भारी बिक्री इस बात का सबूत है कि कश्मीर में सब ठीक है.
यह भी पढ़ें-
UNGA में आज पीएम मोदी का भाषण, आतंकवाद और पाकिस्तान पर फिर होगा तगड़ा प्रहार
सार्क देशों की बैठक में नहीं मिले भारत-पाक विदेश मंत्री, पाकिस्तान ने जयशंकर के भाषण से मुंह चुराया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फॉर्मूला तय, बीजेपी 144 और शिवसेना 126 सीटों पर लड़ सकती है चुनाव
बैंक में जमा अपना पैसा निकालने पर पाबंदी क्यों ? देश के सात राज्यों से ये रिपोर्ट देखिए