नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्य सचिव और वर्तमान में सीएम ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार अलापान बंदोपाध्याय के खिलाफ केंद्र सरकार ने कदाचार, दुर्व्यवहार के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू कर दी है. हाल ही में अलापान के पेशेवर कदाचार को लेकर सवाल खड़े हुए थे और अब केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने उनके खिलाफ एक बड़ा जुर्माना लगाने का प्रस्ताव दिया है. 


इस मामले में केंद्र ने उनके खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं. मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि इस नोटिफिकेशन के जारी होने के 30 दिनों के अंदर अलापान अपने बचाव में रिपोर्ट जमा करवा सकते हैं. या फिर वो खुद पेश होकर घटना की वजह को स्पष्ट कर सकते हैं. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं, तो जांच कमेटी उन पर लगे आरोपों के आधार पर एकतरफा फैसला देगी.


आपको बता दें कि अलापान का कार्यकाल 31 मई को खत्म हुआ था. अगले ही दिन केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने उन्हें दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक में रिपोर्ट करने के लिए कहा था. लेकिन अलापान उसी दिन रिटायर हो गए और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तुरंत उन्हें अपना मुख्य सलाहकार नियुक्त कर लिया था. बाद में अलापान ने केंद्र की चिट्ठी का जवाब दिया, लेकिन कार्मिक मंत्रालय उनके जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ था.


अब 18 जून को अलापान के खिलाफ जांच शुरू करने के आदेश के साथ एक नोटिफिकेशन जारी किया गया और कहा गया है कि केंद्र सरकार अलापान के खिलाफ ऑल इंडिया सर्विस एक्ट (अनुशासन और अपील) के रूल 8 के तहत बड़ा जुर्माना लगाने का प्रस्ताव देती है. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि पेशेवर कदाचार के लिए उनके खिलाफ कुछ आरोप हैं.


शरद पवार के घर कल होगी विपक्षी दलों की बैठक, आज दिल्ली में प्रशांत किशोर से की मुलाकात


पंजाब: केजरीवाल की मौजूदगी में AAP में शामिल हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप सिंह