COVID-19 vaccine: कोरोना वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच का अंतर कम कर सकती है सरकार, इतना हो सकता है गैप
COVID-19 vaccine: केंद्र सरकार की तरफ से जारी इस गाइडलाइन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, तमाम एक्सपर्ट्स का कहना था कि दूसरी और तीसरी डोज के बीच के गैप को कम करना चाहिए.
COVID-19 vaccine: देशभर में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, जिसे देखते हुए तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. साथ ही तेजी से वैक्सीन की बूस्टर डोज देने पर भी ध्यान दिया जा रहा है. अब इसे लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार जल्द वैक्सीन की दूसरी और तीसरी डोज के बीच के अंतर को कम कर सकती है.
सरकार की तरफ से जारी हुई थी गाइडलाइन
बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन की तीसरी यानी प्रीकॉशन डोज लेने की इजाजत दी थी. लेकिन इसके साथ ही ये भी कहा गया था कि दूसरी और तीसरी डोज के बीच कम से कम 9 महीने का अंतर होना जरूरी है. यानी अगर आपने जनवरी 2022 में पहले डोज लगाई तो आपको दूसरी डोज सितंबर 2022 में लगाई जाएगी.
एक्सपर्ट्स ने की थी गैप कम करने की मांग
केंद्र सरकार की तरफ से जारी इस गाइडलाइन को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे, तमाम एक्सपर्ट्स का कहना था कि दूसरी और तीसरी डोज के बीच के गैप को कम करना चाहिए. इससे कोरोना संक्रमण में लोगों को राहत भी मिलेगी. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने भी ये मांग की थी. उन्होंने कहा था कि, दूसरी और तीसरी डोज के बीच का गैप कम से कम 6 महीने किया जाना चाहिए. इसके लिए उन्होंने सरकार को प्रस्ताव भी दिया था. जिसके बाद अब बताया गया है कि सरकार इस गैप को 9 महीने की जगह 6 महीने करने का ऐलान जल्द कर सकती है.
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस
बता दें कि देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. साथ ही पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 2,927 नए मामले आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,65,496 हो गई. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना से 32 मौतें हुई हैं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 523,654 हो गई है.
ये भी पढ़ें -
Prashant Kishor: कांग्रेस के क्यों नहीं हुए प्रशांत किशोर, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी