मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए गरीब महिलाओं को दिखाना होगा आधार कार्ड
![मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए गरीब महिलाओं को दिखाना होगा आधार कार्ड Govt Makes Aadhaar Card Mandatory For Poor Women To Get Free Lpg Connection मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिए गरीब महिलाओं को दिखाना होगा आधार कार्ड](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/08170012/LPG-aadhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सरकार ने गरीब महिलाओं के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन प्राप्त करने को लेकर आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. सरकार ने इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में एलपीजी सब्सिडी पाने के लिये सभी के लिये आधार कार्ड संख्या अनिवार्य कर दिया था. सरकार ने अब बीपीएल परिवार की महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन देने में भी इस व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया गया है.
साल 2017 में शुरू हुई थी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना
सरकार ने पिछले साल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की जिसका मकसद तीन साल में 5 करोड़ गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध कराना है. खाने पकाने के लिये स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराने के इरादे से यह पहल की गयी है.
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसारअब दिखाना होगा आधार नंबर
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, ‘‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक लोगों को अब आधार संख्या या आधार सत्यापन से गुजरना होगा.’’ गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वाली जिन महिलाओं के पास आधार संख्या नहीं है, उन्हें इसके लिये 31 मई तक आवेदन करने को कहा गया है.
आधार के लिए रजिशट्रेशन के बाद लाभार्थी मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं
एक बार आधार के लिये रजिशट्रेशन के बाद लाभार्थी मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के लिये आवेदन कर सकते हैं. उसे रजिशट्रेशन की कॉपी या ऐसे आवेदन की कॉपी उपलब्ध करानी होगी. इसमें कहा गया है कि इस प्रकार के आवेदन में फोटो के साथ बैंक पासबुक, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, स्थायी खाता संख्या, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, किसान फोटो पासबुक या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी पहचान प्रमाणपत्र जैसे कोई एक सरकारी दस्तावेज लगाने होंगे.
मंत्रालय ने सार्वजनिक क्षेत्र की खुदरा ईंधन कंपनियों से बायोमेट्रिक पहचान संख्या के लिये लाभार्थियों के पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)