नई दिल्ली: घरेलू उड़ानों को लेकर सरकार ने साफ किया है कि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. दरअसल, सरकार का ये बयान एयर इंडिया के उस फैसले के कुछ ही घंटों बाद आया है जिसमें कहा गया था कि 4 मई से घरेलू उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग शुरू की जाएगी. एयर इंडिया ने शनिवार को कहा कि 4 मई से घरेलू और 1 जून से अंतराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग की सुविधा होगी.
केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अभी इसको लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि अभी तक घरेलू या अंतर्राष्ट्रीय परिचालन खोलने के लिए कोई निर्णय नहीं लिया गया है. एयरलाइंस को सलाह दी जाती है कि वे सरकार द्वारा इस संबंध में निर्णय लेने के बाद ही अपनी बुकिंग खोलें.''
इससे पहले जब 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का एलान किया गया था तो एयर इंडिया ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के फ्लाइट्स का परिचालन बंद कर दिया था. अब इसे बढ़ाकर 3 मई तक किया जा चुका है. ऐसे में एयर इंडिया ने चार मई से कुछ चुनिंदा घरेलू और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय रूट के लिए बुकिंग चालू करने का फैसला किया. लेकिन अब सरकार ने इस पर अपना पक्ष साफ कर दिया है.
बता दें कि देश में लॉकडाउन की वजह से सभी तरह के यातायत फिलहाल बंद कर दिए गए हैं ताकि लोगों की आवाजाही को रोको जा सके. शनिवार को लॉकडाउन का 25वां दिन रहा.
COVID-19: दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक ही परिवार के 26 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए