कैबिनेट बैठक में आज हो सकता है बड़ा फैसला, कैश में सैलरी देने पर लगेगी रोक!
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद कैशलेस पेमेंट को बढ़ावा देने में जुटी मोदी सरकार आज कैबिनेट की बैठक में अहम फ़ैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक़, आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार एक ऐसे अध्यादेश पर मुहर लगा सकती है, जिसके तहत कर्मचारियों को कैश में तनख़्वाह देने पर पाबंदी लग सकती है. अध्यादेश को मंज़ूरी मिलने के बाद तनख़्वाह या तो चेक से दी जा सकेगी या फिर सीधे कर्मचारियों के बैंक खातों में देनी होगी.
लोकसभा में पेश किया जा चुका है विधेयक
सूत्र ने कहा, ‘‘इस संदर्भ में विधेयक 15 दिसंबर 2016 को लोकसभा में रखा गया. इसे अगले साल बजट सत्र में पारित कराया जा सकता है. अत: दो और महीने इंतजार करने के बजाए सरकार अध्यादेश ला सकती है और बाद में इसे संसद में पारित कराया जाएगा.’’
सरकार नए नियम को तत्काल क्रियान्वित करने के लिये कानून में संशोधन को लेकर अध्यादेश ला सकती है. अध्यादेश छह महीने के लिए ही वैध होता है. सरकार को इस अवधि में इसे संसद में पारित कराना होता है.
डिजिटल पेमेंट का मकसद होगा पूरा
वेतन भुगतान (संशोधन) विधेयक 2016 में मूल कानून की धारा छह में संशोधन का प्रस्ताव करता है ताकि नियोक्ता अपने कर्मचारियों को चैक या इलेक्ट्रानिक रूप से सीधे उसके बैंक खातों में भेज सके. श्रम मंत्री बंडारू दत्तात्रेय ने इससे संबंधित विधेयक लोकसभा में पेश किया है. विधेयक में कहा गया है कि नई प्रक्रिया से डिजिटल और कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था का मकसद पूरा होगा.
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजनाएं
कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने रोजमर्रा के कई लेन देन को पर डिजिटल पेमेंट करने पर छूट का ऐलान किया था. इसके अलावा नीति आयोग ने 'लकी ग्राहक योजना' और 'डिजी धन व्यापारी योजना' लॉन्च की थी.
इन योजनाओं के तहत 25 दिसंबर यानि क्रिसमस से अगले 100 दिन तक लकी ग्राहक योजना के तहत डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले 15,000 ग्राहकों को रोजाना 1,000 रुपए का अवॉर्ड दिया जाएगा.
इस योजना में डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट से किए जाने वाले भुगतान को शामिल नहीं किया जाएगा. रोज मिलने वाले ईनाम के अलावा सरकार ने मेगा ड्रा का भी ऐलान किया है. इसके तहत एक करोड़ रुपये के ईनाम का ऐलान किया गया है.
यह भी पढ़ें
नोटबंदी से परेशान लोगों को नए साल पर मिलेगी इनकम टैक्स में राहत!
नोटबंदी: कहीं नोट ने छोड़ा रंग तो कहीं बदमाशों ने लूटा बैंक, लोगों की हालत जस की तस!
काले धन के कुबेर: छापेमारी जारी, अब तक 428 करोड़ से ज्यादा का काला कैश बरामद
वायरल सच: क्या सरकार कैशलेस ट्रांजेक्शन के नाम पर जनता को लूट रही है!