नई दिल्ली: महाराष्ट्र, मप्र, केरल में कोरोना वायरस के ‘डेल्टा प्लस’  वेरिएंट के कुल 22 केस मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न'  यानी कोरोना चिंताजनक वेरिएंट घोषित किया है. इसके साथ ही उन देशों की लिस्ट में शामिल हो गया जहां डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस मिले हैं. बता दें दुनिया के करीब 80 देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के केस मिल चुके हैं. 


 स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि भारतीय सार्स कोव-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (आईएनएसएसीओजी) ने सूचना दी थी कि डेल्टा प्लस वेरिएंट, ‘‘वर्तमान में वेरिएंट ऑफ कंसर्न (वीओसी)’’ है, जिसमें तेजी से प्रसार, फेफड़े की कोशिकाओं के रिसेप्टर से मजबूती से चिपकने और ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ प्रतिक्रिया में संभावित कमी जैसी विशेषताएं हैं.


बता दें कि कोरोना वायरस का ‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट भारत के अलावा, अमेरिका, ब्रिटेन, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, जापान, पोलैंड, नेपाल, चीन और रूस में मिला है.


केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि डेल्टा’ वेरिएंट भारत सहित दुनियाभर के 80 देशों में पाया गया है और यह एक चिंताजनक वेरिएंट है.‘डेल्टा प्लस’ वेरिएंट के मामले महाराष्ट्र के रत्नागिरि और जलगांव तथा केरल और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मिले हैं.


उन्होंने कहा, "भारत के अतिरिक्त नौ और देशों में डेल्टा प्लस वेरिएंट का पता चला है. भारत में डेल्टा प्लस के 22 मामले पाए गए हैं.... और यह अभी तक चिंताजनक वेरिएंट की श्रेणी में नहीं है." भूषण ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया के बारे में एक परामर्श जारी किया है कि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और केरल को इस मुद्दे पर पहल की शुरुआत करनी चाहिए.


भूषण ने कहा कि मोटे तौर पर, दोनों भारतीय टीके - कोविशील्ड और कोवैक्सीन - डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं, लेकिन वे किस हद तक और किस अनुपात में एंटीबॉडी बना पाते हैं, इसकी जानकारी बहुत जल्द साझा की जाएगी.


महाराष्ट्र: स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-  ‘डेल्टा प्लस’ के अब तक 21 मामले आए सामने आए
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि राज्य में ‘डेल्टा प्लस’ के अभी तक 21 मामले सामने आ चुके हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक नौ मामले रत्नागिरी, जलगांव में सात मामले, मुंबई में दो और पालघर, ठाणे तथा सिंधुदुर्ग जिले में एक-एक मामला सामने आया है.


टोपे ने बताया कि जो लोग ‘डेल्टा प्लस’ से संक्रमित पाए गए हैं, उन्होंने हाल ही में यात्रा की थी या नहीं, कोविड-19 रोधी टीका लगवाया था या नहीं और क्या वे दोबारा संक्रमित हुए...उनसे जुड़ी अन्य जानकारी जुटाई जा रही है. उनके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है.


ये भी पढ़ें-
गिरफ्तार घुसपैठिये का दावा, रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट हैक करने की फिराक में था चीन


महीने के आखिरी तक पीएम मोदी कर सकते हैं कैबिनेट का विस्तार, इन चेहरों को मिल सकती है जगह