नई दिल्ली: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि नोटबंदी के इस दौर में डिजिटल पेमेंट को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं. उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट से कालेधन पर रोक लगेगी.
वहीं दूसरी तरफ देश में कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने डिजिटल पेमेंट पर ‘लकी ग्राहक योजना’ का ऐलान किया है. जिसके तहत लोगों को डिजिटल पेमेंट पर कैश ईनाम दिए जाएंगे. इस योजना के तहत रोजाना 15000 भाग्यशाली ग्राहकों को 1000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. इनाम की यह राशि लकी गाहकों को कैश में मिलेगा. सरकार की तरफ से शुरु की गई यह योजना 100 दिनों तक चलेगी. यानि पूरे 100 दिनों में सरकार 3.25 करोड़ रुपये बतौर इनाम जनता में बांटेगी.
डिजिटल पेमेंट पर सरकार की लकी ग्राहक योजनाः रोज 15,000 लोग जीतेंगे कैश इनाम
लकी ग्राहकों को रोजाना इनाम तो मिलेगा ही इसके साथ-साथ सरकार ने साप्ताहिक ड्रा का भी ऐलान किया है. जिसके तहत लकी ग्राहकों को एक लाख, 10 हजार और पांच हजार रुपये दिए जाएंगे, जो डिजिटल लेन-देन करेंगे.
सरकार इसी डिडिटल पेंमेट को इनाम के लिए वैध मानेगी जिसका भुगतान रुपे कार्ड, आधार कार्ड और यूपीआई के जरिए किया गया होगा. फिलहाल इस योजना में प्राइवेट क्रेडिट कार्ड्स और डि़जिटल वॉलेट्स को शामिल नहीं किया गया है. सरकार की तरफ से बताए गए तरीकों से डिजिटल पेमेंट करनेवालों को बड़ा इनाम मिलेगा, जिसका 25 दिसंबर को पहला लकी ड्रा होगा.
इसके अलावा आंबेडकर जयंती के मौके पर 14 अप्रैल 2017 को 3 मेगा ड्रॉ होगा. जिसमें आठ दिसंबर से 14 अप्रैल तक जितने भी डिजिटल लेन-देन हुए हैं, उनके लिए तीन मेगा प्राइजेज होंगे. जिसके तहत तीन अलग-अलग विजेताओं को 1 करोड़, 50 लाख और 25 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे.