GST पेश करने का आज संसद में होगा रिहर्सल
नई दिल्ली: संसद में GST पेश करने का रिहर्सल आज करेगी सरकार. ऐतिहासिक GST को 30 जून को पेश किये जाने से पहले आज संसद के सेंट्रल हॉल में बड़ा रिहर्सल किया जाएगा. ये रिहर्सल आज रात 10 बजे किया जाएगा. आपको बता दें ये रिहर्सल संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार, संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी, एस एस आहलुवालिया या सचिव राजीव यादव में से किसी एक की निगरानी में हो सकता है. इस रिहर्सल में वित्त मंत्रालय समेत अलग-अलग विभागों से जुड़े अधिकारी भी शामिल होंगे. GST संसद के सेंट्रल हॉल में पेश होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरूण जेटली भी मौजूद रहेंगे.
क्या है GST ? GST को सीधे शब्दों में समझा जाए तो गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स का मतलब है कि पूरे देश में वस्तुओं और सेवाओं पर एक ही तरह का टैक्स लगाया जाएगा. जहां देश में सर्विस टैक्स, वैट, चुंगी जैसे टैक्स मिलाकर 17 टैक्स हैं तो इन सबको खत्म कर एक टैक्स GST लागू किया जाएगा. एक देश एक टैक्स का सीधा मतलब है कि एक वस्तु को आप जिस राज्य से भी खरीदें उसपर टैक्स एक ही लगेगा.