नई दिल्लीः सरकार पिछले पांच साल से खाली पड़े सभी पदों को खत्म करने की योजना बना रही है. उसने इस संदर्भ में सभी मंत्रालयों और विभागों को व्यापक रिपोर्ट सौंपने को कहा है. एक कार्यालय ज्ञापन में वित्त मंत्रालय ने कहा कि उसने सभी मंत्रालयों और विभागों से पांच साल से खाली पड़े पदों को खत्म करने और उनको भरने के लिए कार्रवाई रिपोर्ट देने को कहा है. कुछ विभागों और मंत्रालयों ने जवाब दिया लेकिन कुछ ने विस्तृत रिपोर्ट देने के बजाए महज जरूरी सूचना उपलब्ध करा दी है.


सोलह जनवरी 2018 को भेजे कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, ‘‘सभी मंत्रालयों, विभागों के वित्तीय सलाहकारों और संयुक्त सचिवों से अनुरोध है कि वे मंत्रालयों या उनसे जुड़े विभागों उन पदों को चिन्हित किया जाए जो पांच साल से ज्यादा समय से खाली हैं और इन खाली पड़े पदों को खत्म करने के लिये एक व्यापक रिपोर्ट दें.’’ शुरूआती अनुमान के अनुसार केंद्र सरकार में कई हजार पद पांच साल या उससे ज्यादा समय से खाली पड़े हैं.


मातृत्व लाभ योजना के लिए बजट-2018 में आवटंन बढ़ने की उम्मीद नहीं

पेटीएम कर्मचारियों की हुई चांदी, शेयर सेल से कई एंप्लाईज हुए लखपति

रियल्टी, कंस्ट्रक्शन सेक्टर में पैदा होंगी डेढ़ करोड़ नौकरियां आर्थिक सर्वे

बजट में प्रोफेशनल्स को कॉरपोरेट टैक्स में भारी कटौती की उम्मीद: इंडस्ट्री को मिलेगा बूस्ट