Travel Advisory: ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के क्वारन्टीन से छूट, सरकार ने वापस ली ट्रैवल एडवाइजरी
Travel Advisory: सरकार ने 1 अक्टूबर को ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के लिए जो ट्रैवल एडवाइजरी जारी की थी उसे वापस ले लिया है.
![Travel Advisory: ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के क्वारन्टीन से छूट, सरकार ने वापस ली ट्रैवल एडवाइजरी Govt withdraws travel advisory COVID-19 restrictions on those arriving from UK Travel Advisory: ब्रिटेन से भारत आने वाले यात्रियों को 10 दिनों के क्वारन्टीन से छूट, सरकार ने वापस ली ट्रैवल एडवाइजरी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/c0fc828b7acc4dd5de1e5d7410205f03_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Travel Advisory: सरकार ने ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों की अतरिक्त जांच और पाबंदियों से जुड़े कोरोना संबंधी ट्रैवल एडवाइजरी को वापस ले लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. मंत्रालय ने कहा कि 1 अक्टूबर 2021 को भारत आने वाले यूके के नागरिकों के लिए संशोधित दिशानिर्देश वापस ले लिए गए हैं.
ट्रैवल एडवाइजरी में क्या था?
इसमें कहा गया था कि भारत आने वाले यूके के नागरिकों को आगमन के बाद 10 दिनों के लिए घर पर या दिए गए गंतव्य के पते पर अनिवार्य रूप से क्वारंटीन होना होगा. इसके साथ ही ब्रिटेन से आने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर टेस्ट और भारत में आने के 8 दिनों के बाद दोबारा आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने की बात की गई थी.
भारत सरकार का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के पीएम बोरिश जॉनसन की फोन पर बात हुई थी. इस दौरान दोनों नेताओं ने कोरोना वायरस के खिलाफ साझा लड़ाई और अंतरराष्ट्रीय यात्रा को सावधानीपूर्वक खोलने के महत्व पर चर्चा की थी.
इससे पहले ब्रिटेन ने फैसला किया था कि कोविशील्ड की दोनों खुराक ले चुके भारतीयों को पहुंचने पर क्वारंटीन में रहने की जरूरत नहीं होगी. ब्रिटिश सरकार ने कुछ दिन पहले नए नियम जारी किए थे. इन नियमों में कहा गया था कि भारत सहित कुछ और देशों से यात्रा करके ब्रिटेन पहुंचने वाले व्यक्ति को 10 दिन क्वारंटीन रहना होगा और कोविड-19 का टेस्ट भी कराना होगा. यही नहीं, जो लोग वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं, उन्हें भी अनिवार्य तौर पर क्वारंटीन रहने का नियम बना दिया गया था. इस नियम पर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी और कहा था कि यह भेदभावपूर्ण वाला नियम है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)