नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण से निपटने के लिए आज से ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (ग्रेप) लागू हो रहा है. इस दौरान ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के तहत दिल्ली-एनसीआर में डीजल जेनरेटर के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इससे किसी को छूट नहीं दी जाएगी. इसके अलावा भी कई और पाबंदियां भी इस प्लान के तहत लागू होंगी.
आज से दिल्ली एनसीआर में ईंट भट्ठे भी वही चलाए जा सकेंगे, जो जिग जैग तकनीक अपना चुके होंगे. प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के मुताबिक, स्टोन क्रसर, सीमेंट मिक्सर जैसे धूल मिट्टी बढ़ाने वाली जगहों पर प्रदूषण की रोकथाम के पुख़्ता इंतज़ाम किए जाएंगे, ताकि इनकी वजह से हवा में धूल मिट्टी ना बढ़े.
सड़कों और गलियों में लगातार स्वीपिंग मशीनों के जरिए सफाई का काम किया जाएगा. साथ ही पानी का छिड़काव भी लगातार किया जाएगा. ईपीसीए की गाइडलाइन के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर में कूड़े को जलाने पर रोक रहेगी. इसके अलावा सभी निर्माण कार्यों की भी समय-समय पर मॉनिटरिंग की जाएगी. ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि इनकी वजह से प्रदूषण नहीं बढ़ रहा है.
अगले महीने लागू होगा ऑड-ईवन
दिल्ली में 4 से 15 नवंबर तक ऑड-ईवन योजना लागू की जाएगी. दिल्ली सरकार इस दौरान लोगों को प्रदूषण से बचने के लिए मास्क भी बांटेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लोगों से दीवाली के मौके पर कम पटाखे जलाने की अपील भी की है. केजरीवाल ने कहा है कि सड़कों की सफाई मशीनों की मदद से होगी, पेड़ लगाए जाएंगे और शहर में प्रदूषण से सबसे ज्यादा प्रभावित 12 जगहों के लिए विशेष योजना भी इसमें शामिल है.
आपको बता दें कि इस बार ऑड-ईवन स्कीम के दौरान सीएनजी गाड़ियों को भी राहत नहीं मिलेगी. लेकिन पहले की तरह इस बार भी केजरीवाल सरकार ने ऑड-ईवन योजना के दौरान महिलाओं को छूट देने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:
पीएम मोदी ने अभिजीत बनर्जी को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने पर दी बधाई