ग्राहम स्टेंस और उनके 2 बेटों के हत्यारे ने की रिहाई की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से 6 सप्ताह में निर्णय लेने को कहा
Graham Staines Murder: ओडिशा के क्योंझर जिले के मनोहरपुर में ऑस्ट्रेलिया के ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों फिलिप और टिमोथी की हत्या हुई थी.

Graham Staines Murder Case: 1999 में हुई ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों की हत्या के दोषी दारा सिंह ने अपनी रिहाई की मांग की है. उसने 25 साल से ज़्यादा समय जेल में बिताने के आधार पर उम्र कैद की सज़ा माफ करने की गुहार की है. सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार से उसकी सजा माफी याचिका पर 6 सप्ताह में फैसला लेने को कहा है.
23 जनवरी 1999 को ओडिशा के क्योंझर जिले के मनोहरपुर में ऑस्ट्रेलिया के ईसाई मिशनरी ग्राहम स्टेंस और उनके दो नाबालिग बेटों फिलिप और टिमोथी की हत्या हुई थी. उन्हें कार में सोते समय जला कर मार दिया गया था. रविंद्र पाल उर्फ दारा सिंह को इस मामले में दोषी पाया गया था. उसे निचली अदालत ने फांसी की सज़ा दी थी. 2005 में ओडिशा हाई कोर्ट ने उसे उम्र कैद में बदल दिया. 2011 में सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी सज़ा को बनाए रखा.
25 साल से ज्यादा की कैद में बिताया वक्त
3 लोगों की हत्या के दोषी ने अपनी याचिका मे कहा है कि वह बिना किसी परोल के 25 साल से ज़्यादा समय जेल मे बिता चुका है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारे पेरारिवलन को भी सुप्रीम कोर्ट ने इसी आधार पर रिहा किया था. दारा सिंह ने यह भी कहा है कि उसने जब हत्या की थी, तब वह युवा था. जोश में किए गए उस अपराध के लिए उसे पछतावा है. अब उसे सुधरी हुई ज़िंदगी जीने का मौका दिया जाए.
6 सप्ताह में फैसला करे ओडिशा सरकार
दारा सिंह की याचिका पर 9 जुलाई, 2024 को सुप्रीम कोर्ट ने ओडिशा सरकार को नोटिस जारी किया था. अब जस्टिस मनोज मिश्रा और के वी विश्वनाथन की बेंच ने कहा है कि राज्य सरकार 6 सप्ताह में उसके आवेदन पर फैसला ले और कोर्ट को इसकी जानकारी दे.
ये भी पढ़ें- BLA Noshki Attack: जहां मारे 90 पाकिस्तानी सैनिक, उसका वीडियो आ गया सामने; BLA ने जारी किया नोशकी अटैक का पहला फुटेज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

