शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- 'भारत को गर्व है'
Grammy Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले कलाकारों को बधाई दी है.
![शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- 'भारत को गर्व है' Grammy Awards 2024 PM Modi congratulates Ustad Zakir Hussain Shankar Mahadevan and others for bagging Global Music award शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन के ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- 'भारत को गर्व है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/e87a15884a6ec0a4304dfc1de88cb2711707140417329878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PM Modi on Grammy Awards 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीतने पर मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. पीएम मोदी ने कहा कि उनकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है.
हुसैन और गायक शंकर महादेवन के एक फ्यूजन संगीत समूह 'शक्ति' ने 'दिस मूमेंट' के लिए सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार जीता है. इस एल्बम में संगीत समूह के संस्थापक सदस्य गिटार वादक जॉन मैकलॉघलिन के साथ हुसैन, महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वागणेश विनायकराम शामिल हैं. 'शक्ति' का 45 से अधिक सालों में पहला स्टूडियो एल्बम 'दिस मूमेंट' जून 2023 में रिलीज किया गया था.
संगीत के क्षेत्र के सबसे बड़े पुरस्कार ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन करने वाली रिकॉर्डिंग अकेडमी ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर यह घोषणा की. प्रधानमंत्री मोदी ने 'एक्स' के जरिए हुसैन, महादेवन, राकेश चौरसिया, सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी.
'नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने को प्रेरित करेगा'
उन्होंने कहा, ''संगीत के प्रति आपकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीता है. भारत को गर्व है. ये उपलब्धियां आपकी तरफ से की जाने वाली कड़ी मेहनत का प्रमाण है. यह नई पीढ़ी के कलाकारों को बड़े सपने देखने और संगीत में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेगा.''
'दो ग्रैमी पुरस्कार घर लाने को बेहद खुश'
राकेश चौरसिया, प्रसिद्ध बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे हैं. उन्होंने शुभकामनाओं के लिए प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, ''आपकी शुभकामनाएं वास्तव में बहुत मायने रखती हैं. मैं दो ग्रैमी पुरस्कार घर लाने के लिए एक भारतीय के रूप में बेहद खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. एक सुखद एहसास. आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.
यह भी पढ़ें: 'ये ईश्वर की भी इच्छा है, नहीं तो नुकसान होगा', राम मंदिर उद्घाटन को मोहन भागवत ने बताया साहसिक कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)