नई दिल्ली: विपक्ष के 2019 के आम चुनावों के लिये साथ मिलकर महागठबंधन बनाने के प्रयासों को बेवजह की कवायद बताते हुये केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने आज कहा कि 3C - करप्ट, कास्टियेस्ट और कम्युनल (भ्रष्ट, जातिवादी और सांप्रदायिक) साथ आने की कोशिश कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस महागठबंधन के लिये प्रयास कर रहा है वह कामयाब नहीं होगा और इससे केरल और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में मुख्य चुनौती देने वाले के तौर पर बीजेपी की स्थिति और मजबूत ही होगी.


नायडू ने बताया, ‘‘मैं उन सभी को साथ आने के लिये शुभकामनायें देता हूं और हमारे लिये जगह छोड़ दें. मुझे उम्मीद है कि कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और तृणमूल कांग्रेस बंगाल में साथ आयेंगे जिससे बीजेपी बाकी की जगह ले सकती है. और केरल में, कांग्रेस और वामदल साथ आकर हमें फायदा पहुंचा सकते हैं. यह दिल्ली में सहयोग, कलकत्ता में अभियान और केरल में अलगाव जैसा है.’’


''करप्ट, कास्टियेस्ट और कम्युनल''


नायडू ने कहा कि सभी विपक्षी दल नरेंद्र मोदी से डरे हुये हैं और उनकी छवि खराब करने के लिये अपरिपक्व अभियान चला रहे हैं. हालांकि यह उनके लिये ही घातक साबित होगा. उन्होंने कहा, ‘‘वे कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रधानमंत्री द्वारा उठाये गये कदमों से हिल गये हैं. अब तीन सी साथ आने की कोशिश कर रहे हैं- एक करप्ट, दूसरा कास्टियेस्ट और तीसरा कम्युनल.’’


बीजेपी के खिलाफ पूर्व में राष्ट्रीय मोर्चा बनाने के प्रयासों का उल्लेख करते हुये वरिष्ठ पार्टी नेता ने कहा, ‘‘हमने पहले भी यह देखा है. वहां कोई सिद्धांत, साझा कार्यक्रम, नेतृत्व पर आम सहमति नहीं है. राष्ट्रीय मोर्चा बनने के बजाये यह काल्पनिक मोर्चा बन रहा है. संयुक्त मोर्चा विभाजित मोर्चा बन गया है और तीसरा मोर्चा दूरस्त तीसरा मोर्चा बन गया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘..ऐसी स्थिति में मुझे नहीं लगता कि महागठबंधन के प्रयास सफल होंगे.’’