Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के बीच विवाद और ज्यादा गहराता जा रहा है. बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने TMC के साथ पार्टी के संबंधों पर सवाल खड़े किये थे. इस बीच कोलकाता में प्रदेश कांग्रेस भवन में मल्लिकार्जुन खरगे की तस्वीरों पर काली स्याही पोत दी गई है.
इन होर्डिंग पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की भी फोटो थी, लेकिन उन पर स्याही का निशान तक नहीं है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संज्ञान में जैसे ये मामला आया, उन्होंने इन होर्डिंग्स और बैनर को वहां से हटा दिया.
जानें क्या है पूरा मामला
ममता बनर्जी ने एक रैली के दौरान कहा था कि वो केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने के लिए उन्हें बाहर से समर्थन देंगी. उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि उन्हें ममता बनर्जी पर भरोसा नहीं है और वो बीजेपी के साथ जा सकती है. इस बारे में जब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं. वो सरकार का हिस्सा बनेंगी. इसको लेकर फैसला अधीर रंजन चौधरी नहीं करेंगे. ये निर्णय मैं और आलाकमान करेंगे, जो लोग सहमत नहीं हैं, वो बाहर जाएंगे.
अधीर रंजन ने किया था पलटवार
खरगे के बयान पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा था, 'मैं किसी भी ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहता हूं, जो मुझे और कांग्रेस पार्टी को राजनीतिक रूप से खत्म करने की इच्छा रखता हो. ये लड़ाई कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की है. मैं उनसे भी बात कर चुका हूं.
उन्होंने आगे कहा था, ' ममता बनर्जी के प्रति उनका विरोध सैद्धांतिक रूप से है. इसमें उनका कोई व्यक्तिगत हित या अहित नहीं है. उनका ये द्वेष व्यक्तिगत नहीं है. मैं बस उनकी राजनीतिक नैतिकता पर सवाल उठा रहा हूं.'