Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी थाना के पास आनंद लोक इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. जिसमें लुटेरों की संख्या 4 बताई जा रही है, जो घर के अंदर 68 साल की बुजुर्ग महिला ऋतिका शर्मा और उनकी 5 साल की पोती को बंधक बनाने के बाद लगभग 3 से 4 करोड रुपए के गहने और कीमती सामान लेकर फरार हुए हैं.
मामले में पुलिस को शक है कि इस वारदात में बांग्लादेशी गिरोह का हाथ हो सकता है, क्योंकि अगस्त क्रांति मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कुछ संदिग्ध दिखाई दिए है. वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है, वे भी इसी तरफ इशारा कर रही हैं कि कहीं न कहीं इसमें बांग्लादेशी गिरोह का हाथ हो सकता है. पुलिस को अगस्त क्रांति मार्ग पर स्थित एक बस स्टैंड के नजदीक से घर तोड़ने वाले इंस्ट्रूमेंट जैसे लोहे की छड़, रिंच और गुलेल भी मिले हैं. इसके अलावा लूटी गयी ज्वेलरी में से 62 चांदी के सिक्के और घर से ही लूटे गए 2 मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए गए हैं. वारदात तड़के लगभग 3:30 बजे की बताई जा रही है.
घर के पिछले दरवाजे से ली एंट्री
पुलिस सूत्रों का कहना है कि लुटेरों ने घर के पिछले दरवाजे से एंट्री ली है. दरअसल ये वारदात आनंद लोक के जिस मकान में हुई है, वह अगस्त क्रांति रोड के बैक साइड में है. अगस्त क्रांति रोड पर दो मकान खाली पड़े हुए हैं, जो पीड़िता के घर के ठीक पीछे स्थित हैं. माना जा रहा है कि लुटेरों ने इन दोनों घरों में से पिछली गली में एंट्री ली और फिर कोई एक लुटेरा रितिका शर्मा के घर में दीवार फांद पर दाखिल हुआ. उसने लोहे की छड़( जो एस शेप में है) से दरवाजे का कुंडा तोड़ा और अपने बाकी साथियों को भी घर के अंदर प्रवेश करवा दिया.
जिसके बाद चारों लुटेरे गैलरी से अंदर आए और फिर ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे की खिड़की को पेचकस से खोलने के बाद कमरे में दाखिल हुए. पुलिस का कहना है कि लुटेरे पहले दूसरे कमरे में गए और वहां की अलमारी को अच्छी तरह से खंगाला. इसके बाद वे लोग स्टोर रूम में गए, जहां पर एक छोटी सेफ रखी हुई थी. स्टोर रूम छोटा था, इसलिए ये लोग उसे वहां नहीं खोल पाए और फिर सेफ को रितिका शर्मा के बेडरूम में ले आए, जहां पर रितिका शर्मा अपनी पोती के साथ सोई हुई थी. लुटेरों ने वहां पर उसे खोला और इसी बीच रितिका शर्मा की आंख खुल गई. उन्होंने देखा कि कमरे के अंदर कुछ लोग घुसे हुए हैं, जो टोर्च की रोशनी में सेफ में रखे सामान को खंगाल रहे हैं. इससे पहले की वह कुछ कर पाती लुटेरों ने उनके पैर बांध दिए और फिर सेफ के अंदर रखे हुए गहने और कीमती कलाई घड़ियां आदि लूट कर फरार हो गए. पुलिस का कहना है कि वारदात के समय रितिका शर्मा के बेटा और बहू फर्स्ट फ्लोर पर ही सो रहे थे. रितिका शर्मा की बेटी भी इन दिनों मुंबई से यहां आई हुई है, वे भी फर्स्ट फ्लोर पर ही सोई हुई थी.
लुटेरों ने कोल्ड ड्रिंक पी और नमकीन मूंगफली भी खाई
पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान ये बात भी सामने आई है कि लुटेरों ने वारदात के दौरान घर के अंदर फ्रिज में रखी कोल्ड ड्रिंक भी पी और नमकीन मूंगफली भी खाई. इन्हीं सब बातों से शक की सुई बांग्लादेशी गिरोह पर जा रही है. इतना ही नहीं ये लुटेरे अपने साथ दो नई लूंगी भी लाए थे, जो मौके से बरामद की गई है. क्योंकि कमरे में अंधेरा था, इसलिए रितिका शर्मा यह स्पष्ट तौर पर नहीं बता पा रही हैं कि लुटेरों के चेहरे खुले हुए थे या फिर उन्होंने चेहरे पर नकाब पहना हुआ था.
छुट्टी पर गया गार्ड भी है शक के घेरे में
पुलिस का कहना है कि रितिका शर्मा के घर में एक गार्ड भी काम करता था, जिसे उन्होंने दिसंबर 2021 में ही नौकरी पर रखा था. वह लगभग चार-पांच दिन पहले बच्चे का इलाज कराने की बात कहकर लगभग 15 दिन की छुट्टी पर गया था. लेकिन उसने बताया था कि वह बच्चे को इलाज कराने के लिए राजस्थान ले जाएगा, परंतु आज जब वारदात के बाद उसके मोबाइल की लोकेशन खंगाली गई तो वह बिहार की पाई गई है. यहीं कारण है कि वह गार्ड भी शक के घेरे में है. पुलिस ने यह भी बताया है कि घर के अंदर जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है, उसमें रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं है. उसमें सिर्फ लाइव फुटेज ही दिखाई देती है.
पीड़ित परिवार ने नहीं की मीडिया से बात
इस वारदात की जानकारी मिलने के बाद एबीपी न्यूज़ की टीम पीड़िता रितिका शर्मा के घर पर उनसे इस वारदात से संबंधित जानकारी लेने के लिए पहुंची, जिस पर किसी ने भी बात नहीं की, उनके बेटे ने बस इतनी बात कही कि इस वारदात के बाद से उनकी 5 साल की छोटी बच्ची बहुत डरी हुई है इसलिए आप लोग यहां से चले जाएं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके से मिले हैं फिंगर प्रिंट
साउथ डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी बेनिता मैरी जैकर ने कैमरे पर तो कोई बात नहीं की, लेकिन इतनी जानकारी जरूर शेयर की है कि पुलिस को मौके से कुछ फिंगरप्रिंट मिले हैं. जिनका मिलान कराया जा रहा है. मामले की जांच में डिफेंस कॉलोनी थाना पुलिस के अलावा जिले के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस को भी जांच में लगाया गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Garden Galleria Murder: बार में पीट-पीट कर हुई थी हत्या, मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार