बंपर जीत के बाद पीएम मोदी बोले- ये विकास और सुशासन की जीत है
नई दिल्ली: यूपी और उत्तराखंड में बंपर जीत पर प्रधानमंत्री मोदी की पहली प्रतिक्रिया आयी है. प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता का आभार जताया है. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ”मैं उत्तर प्रदेश की जनता को हृदय से धन्यवाद देता हूं. भाजपा की ये ऐतिहासिक जीत विकास और सुशासन की जीत है. काशी के सांसद के रूप में काशी की जनता का अटूट विश्वास और अपार प्रेम पाकर मैं आज अभिभूत हूं. काशी के लोगों को शत-शत नमन.”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, ”उत्तराखंड की जीत बेहद खास है. देवभूमि के लोगों का आभार. मैं विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा पूरी तत्परता और कमर्ठता से लोगों की सेवा करेगी.”
कल होगा सीएम का ऐलाव- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, ”कल यहां बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. प्रधानमंत्री मोदी भी शामिल होंगे. उसकी बाद उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सीएम पर फैसला लिया जाएगा.” अमित शाह ने कहा, ”उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की जनता को लंबे समय की बदहाली से बाहर लाना है. 2014 के बाद जनता ने जो जिम्मेदारियां दीं इस जीत के बाद वो जिम्मेदारी और बढ़ीं हैं.”
अमित शाह ने कहा, ''अमेठी और रायबरेली में बीजेपी 10 में से 6 सीटें जीत रही हैं, ये हमारे लिए आनंद का विषय है. मायावती जी के ईवीएम को लेकर लगाए आरोप पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. हिन्दू-मुस्लिम से बाहर निकलिए, मददाता सिर्फ मतदाता होता है''
Assembly Election Results Live Updates-
यूपी में कौन आगे कौन पीछे-
रूझान-403, बीजेपी-324, सपा-कांग्रेस-55, बीएसपी- 19, अन्य-5
पंजाब में कौन आगे कौन पीछे-
रूझान-117, बीजेपी-अकाली-18, कांग्रेस- 77, आप-22 , अन्य-0
उत्तराखंड में कौन आगे कौन पीछे-
रूझान-70, बीजेपी- 56, कांग्रेस-12 , अन्य-2
गोवा में कौन आगे कौन पीछे-
रूझान-38 , बीजेपी-12 , कांग्रेस-15 , अन्य-0
मणिपुर में कौन आगे कौन पीछे-
रूझान-58, बीजेपी-23 , कांग्रेस-22, अन्य-11