नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मज़बूत करने के लिए जल्द ही डीटीसी (DTC) के बेड़े में 1 हज़ार नई बसें शामिल की जाएंगी. डीटीसी बोर्ड ने बसों की खरीद के लिये फंड को मंजूरी दे दी है. बुधवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में दिल्ली परिवहन निगम के बोर्ड की बैठक में ये फैसला लिया गया. बैठक में डीटीसी बोर्ड ने 1000 एसी लो-फ्लोर सीएनजी (बीएस- VI अनुपालित) बसों की खरीद के लिए धनराशि को मंजूरी दे दी है. डीटीसी बोर्ड ने प्रति बस 7,50,000 किलोमीटर और 12 साल तक के मेंटिनेंस के लिए बीमा धनराशि को भी मंजूरी दी है.
ये बीएस -VI मानक अनुपालित, वातानुकूलित बसें रियलटाइम यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी, पैनिक बटन, जीपीएस और अन्य सुविधाओं से लैस होंगी. इन बसों में विकलांग लोगों के लिए भी उचित सुविधा उपलब्ध होगी. इससे पहले नवंबर के महीने में ही डीटीसी बोर्ड की बैठक में 1250 वातानुकूलित बीएस -VI मानक आधारित सीएनजी लो फ्लोर बसों की खरीददारी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
इसके साथ ही डीटीसी कर्मचारियों के वेलफेयर से संबंधित एक और महत्वपूर्ण फैसले में, डीटीसी बोर्ड ने ग्रेच्युटी राशि की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने की मंजूरी दी है. इस कदम से सभी डीटीसी कर्मचारियों को फायदा होगा और उनके रिटायरमेंट बेनिफिट्स में भी बढ़ोत्तरी होगी. परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बयान में कहा कि आज हमने 1,000 लो-फ्लोर सीएनजी बसों की खरीद के साथ-साथ इन बसों के कॉम्प्रिहेंसिव एनुअल मेंटेनेंस के लिए धनराशि को स्वीकृत किया है. इस क़दम से बसों के कार्यक्षमता को बढ़ाने में मदद मिलेगी , साथ ही साथ यात्री सुविधा बढ़ने से यात्रा भी ज़्यादा सुगम होगी.
ये भी पढ़ें:
बदायूं मामला: सीएम योगी ने ADG से मांगी रिपोर्ट, कहा- जांच में अगर एसटीएफ लगाना पड़े तो लगाएं