कोरोना का कहर: मुंबई में एडवांस में खोदी जा रही है कब्रें
मरीन लाइन स्थित बड़ा कब्रिस्तान में 20 कब्रें अब तक एडवांस में खोदी जा चुकी हैं.
मुंबईः मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक चौंकाने वाली खबर आई है. शहर के क्रबिस्तान में कुछ कब्रों को एडवांस में खोदा जा रहा है. एक विशेष टीम क्रबें खोदने का यह काम कर रही है.
मरीन लाइन्स स्थित बड़ा कब्रिस्तान में लगातार कब्रों को खोदने का काम चल रहा है. बड़ा कब्रिस्तान कमेटी के मुताबिक अब तक करीब 20 एडवांस कब्रें खोदी जा चुकी हैं और हालात को देखते हुए इसे और भी बढ़ाया जा सकता है.
कमेटी के मुताबिक इस काम के लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है. इस टीम को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई हैं. कोविड संक्रमित मृतक मरीजों को पूरी सुरक्षा के साथ यहां लाया जाता है और फिर उन्हें दफनाया जाता है.
बता दें कि मुंबई महानगर पालिका ने पहले यह नियम बनाए थे कि कोविड-19 की वजह से किसी भी मरने वाले मरीज का शव घरवालों को नहीं सौंपा जाएगा और ना ही उसको कब्र में दफनाया जाएगा. हालांकि महानगरपालिक ने साथ में यह भी नियम बनाया की अगर किसी भी मृतक शख्स को दफनाने के लिए उसके परिजन दवाब डालते हैं तब उन्हें शव तो दिया जाएगा लेकिन उसके लिए भी कई नियम और सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने की शर्त भी तय की गई थी.
हालांकि इस वक्त कोविड-19 की वजह से जितने भी लोगों की मौत हो रही है उनका अंतिम संस्कार मुंबई महानगरपालिका के नियमों के तहत ही किया जा रहा है.