नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र आज मिशन यूपी पर हैं. प्रधानमंत्री आज अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखेंगे. इसके अलावा पीएम डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का भी जायाजा लेंगे. पीएम के दौरे को लेकर अलीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद है. यूपी पुलिस और RAF की टीमें तैनात की गई हैं. पूरे शहर को पोस्टर से पाट दिया गया है. 


प्रधानमंत्री के अलीगढ़ दौरे के बीच abp न्यूज़ ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह के पोते चरत प्रताप सिंह से बात की. चरत प्रताप सिंह ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को भारत देने की मांग की है. चरत प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह दौरा हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व की बात है. 


उन्होंने कहा कि आज यह सम्मान मिल रहा है, इसे लेकर मैं यही कहूंगा कि देर आए दुरुस्त आए. हम उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे. जो लोग उन्हें जानते हैं उनका कहना है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए था. मेरा भी मानना है कि उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए था, लेकिन यह सरकार का फैसला है. वो भारत के एक रत्न हैं और हमेशा रहेंगे.


उन्होंने कहा, ''मेरे दादा राजा महेंद्र प्रताप सिंह को सम्मान देने का भारत सरकार का यह फैसला सराहनीय है. मेरे दादा ने अपने जीवन में हमेशा तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा दिया आज उनके नाम पर यह विश्वविद्यालय बन रहा है, यह सम्मान की बात है.''


चरत प्रताप सिंह ने कहा, ''मेरे दादा राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने अलीगढ़ के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की, यूनिवर्सिटी के लिए भी हमारे परिवार ने काफी योगदान किया है.''


इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''मेरा सौभाग्य है कि मैं राजा महेंद्र प्रताप सिंह का परपौत्र हूं. मेरा जन्म ऐसे परिवार में हुआ है जहां एक नहीं दो दो क्रांतिकारी हुए. मेरे परदादा राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. बचपन में मैंने कुछ साल अपने दादा के साथ बिताए हैं, मेरी उनके साथ कुछ अच्छी यादें हैं.''


कौन थे राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाज सुधारक थे, 1 दिसम्बर 1886 को पैदा हुए थे. हाथरस जिले के जाट राज परिवार में इनका जन्म हुआ था. 1915 में काबुल में अफगानिस्तान की अस्थाई सरकार के राष्ट्रपति बने. स्वदेशी आंदोलन से जुड़े रहे, विदेशी कपड़ों को जलाने वाले आंदोलन का प्रमुख हिस्सा रहे. 1932 में शांति के नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए थे. 1957 में मथुरा लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद चुने गए थे.


प्रधानमंत्री मोदी का आज का कार्यक्रम
प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 12 बजे राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्‍य विश्‍वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी जनता को संबोधित भी करेंगे. डिफेंस कॉरिडोर के अलीगढ़ वाले नोड का दौरा करेंगे. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मौजूद रहेंगे. लोकसभा चुनाव में विश्वविद्यालय का योगी ने वादा किया था.


Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी हल्की बारिश, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम


UP Politics: राम जन्मभूमि पर प्रार्थना के साथ मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने की ‘आप’ के चुनाव अभियान की शुरुआत