BJP दिग्गजों की एंट्री से हैदराबाद निकाय चुनाव बना दिलचस्प, जानिए किस पार्टी के पास कितनी सीटें
हैदराबाद को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है और बीजेपी ओवैसी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. जिसकी शुरुआत बीजेपी ने निकाय चुनाव में अपना आधार मजबूत करने से कर दी है.
![BJP दिग्गजों की एंट्री से हैदराबाद निकाय चुनाव बना दिलचस्प, जानिए किस पार्टी के पास कितनी सीटें Greater Hyderabad Municipal Corporation election know which party has how many seats bjp BJP दिग्गजों की एंट्री से हैदराबाद निकाय चुनाव बना दिलचस्प, जानिए किस पार्टी के पास कितनी सीटें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/03042251/UPbyelection02.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में निकाय चुनाव होने वाले हैं. यूं तो निकाय चुनाव को स्थानीय चुनावों के तौर पर देखा जाता है लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) इस निकाय चुनाव में अपने दिग्गज नेताओं की फौज चुनाव प्रचार के लिए उतार चुकी है. गृहमंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद के निकाय चुनाव में प्रचार करने वाले स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है.
एक दिसंबर को ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के 150 वार्डों के लिए चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव को बीजेपी ने इस बार दिलचस्प बना दिया है. दरअसल, हैदराबाद को AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है और बीजेपी ओवैसी के गढ़ में सेंध लगाने की कोशिश में जुटी हुई है. जिसकी शुरुआत बीजेपी ने निकाय चुनाव में अपना आधार मजबूत करने से कर दी है.
150 सीटें
ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन (GHMC) में 150 निकाय सीटे हैं. वहीं पिछले चुनाव में यहां राज्य की सत्तारुढ़ पार्टी टीआरएस ने इस निकाय चुना में जीत हासिल की थी. टीआरएस हैदराबाद निकाय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आई थी. इस चुनाव में टीआरएस को यहां 99 सीटों पर जीत मिली थी.
बीजेपी को महज चार सीट
वहीं पिछले चुनाव में दूसरे नंबर पर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM रही थी. AIMIM को पिछले चुनाव में यहां 44 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. इसके अलावा बीजेपी का प्रदर्शन यहां कुछ खास नहीं रहा. बीजेपी दहाई की गिनती में भी सीटें नहीं जीत पाई थी. बीजेपी को पिछले चुनाव में महज चार सीटें ही मिली थी. इसके बाद कांग्रेस को दो वार्ड और टीडीपी को एक वार्ड में जीत मिली थी.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)