हैदराबादः तेलंगाना के ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद आज चुनाव प्रचार के आखिरी दिन गृहमंत्री अमित शाह रोड शो करेंगे.  इससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और स्मृति ईरानी हैदराबाद में पहुंचकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर चुके हैं. यहां 1 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, वोटों की गिनती 4 दिसंबर को होगी.


150 सीटों के लिए हो रहा है चुनाव


ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में 150 सीटें हैं. पिछले चुनाव में 99 सीटें तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) को मिली थी. असदुद्दीन औवेसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को महज चार सीटों से संतोष करना पड़ा था.


जानिए बीजेपी क्यों झोंक रही है पूरी ताकत


ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव को दरअसल 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट माना जा रहा है. यहीं कारण है कि बीजेपी ने केसीआर और असदुद्दीन ओवैसी के मजबूत दुर्ग में अपने दिग्गज नेताओं की फौज उतार दी है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम देश के सबसे बड़े नगर निगमों में से एक है. यह नगर निगम 4 जिलों में है, जिनमें हैदराबाद, रंगारेड्डी, मेडचल-मलकजगिरी और संगारेड्डी आते हैं.


इस पूरे इलाके में 24 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं और तेलंगाना के 5 लोकससभा सीटें आती हैं. यही वजह है कि ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम चुनाव में केसीआर से लेकर बीजेपी, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी तक ने ताकत झोंक दी है. इसके अलावा इस नगर निगम का सालाना बजट लगभग साढ़े पांच हजार करोड़ का है. तेलंगाना की जीडीपी का बड़ा हिस्सा यहीं से आता है. यहां की आबादी लगभग 82 लाख लोगों की है.


राज्य में बीजेपी के हैं 4 सांसद


तेलंगाना राज्य जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास 119 में से केवल दो विधायक हैं और वहीं 17 लोकसभा सीट में केवल 4 सांसद हैं.


हैदराबाद निकाय चुनाव: ओवैसी के गढ़ में आज गृहमंत्री अमित शाह की हुंकार, BJP ने पूरी ताकत झोंकी


आसान नहीं रहा 'वर्क फ्रॉम होम', भारतीयों के काम करने के घंटों में हुआ इतना इजाफा-सर्वे में सामने आया