Greater Noida Firing: अज्ञात बदमाशों ने चौकी इंचार्ज पर चलाई गोली, मामले में शामिल एक आरोपी गिरफ्तार
Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने चौकी इंचार्ज पर फायरिंग कर घायल कर दिया. मामले में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
Greater Noida Firing: ग्रेटर नोएडा में अज्ञात बदमाशों ने चौकी इंचार्ज को गोली मार कर घायल कर दिया है. मामला बीते दिन का है जहां दनकौर में कोतवाली एरिया के बिलासपुर चौकी इंचार्ज पर बदमाशों ने हमला कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं, मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विपिन से हुई है जो इमलिया गांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को आत्मरक्षा में गोली चलानी पड़ी जो उसके पैर पर लगी. वहीं, घायल आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती करा दिया गया है.
आरोपियों ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि, चौकी इंचार्ज अंकुर चौधरी वाहनों की इलाके में चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें चौकी इंचार्ज अंकुर घायल हो गए. हालांकि अब वो खतरे से बाहर हैं.
थाना दनकौर क्षेत्रांतर्गत चेकिंग के दौरान 02 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा भागने का प्रयास करने व भागते समय फायरिंग करके चौकी इंचार्ज बिलासपुर को पैर में गोली मारकर घायल कर देने की हुई घटना के संबंध में एडीसीपी ग्रेटर नोएडा (@AdcpGreno) द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/vgQjSey7Uw
— POLICE COMMISSIONERATE GAUTAM BUDDH NAGAR (@noidapolice) November 26, 2021
फरार आरोपी की तलाश जारी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस बरामद किए. वहीं पुलिस ने बताया कि, आरोपी विपिन पर एक दर्जन मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस जल्द विपिन के फरार साथी को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
यह भी पढ़ें.