Greater Noida Accident: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने कथित तौर पर 3 छात्राओं को जोरदार टक्कर मार दी. एक छात्रा की हालत नाजुक है और वह कोमा में चली गई है. उसे इलाज के लिए आईसीयू में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि उसे ब्रेन हैमरेज हो गया है. छात्रा का नाम स्वाति है.
जानकारी के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा के Delta-1 इलाके में 31 दिसंबर की रात यह हादसा हुआ. नए साल की पूर्व संध्या पर रात करीब 10 बजे सेंट्रो कार ने छात्राओं को टक्कर मारी, जिसके कारण एक लड़की को गंभीर चोटें आईं और वह कोमा में चली गई.
टक्कर मारने के बाद कार सवार युवक मौके से फरार हो गए. हादसे में दो अन्य छात्राओं को मामूली चोटें आईं. तीनों छात्राएं बीटेक अंतिम वर्ष में हैं. मामला Beta 2 थाने में दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश की जा रही है.
कंझावला हादसे ने दहलाया
नए साल की रात दिल्ली के सुल्तानपुरी (Sultanpuri) में ऐसी ही दुर्घटना हुई, जिसमें एक 20 वर्षीय लड़की की दर्दनाक मौत हो गई. सुल्तानपुरी के कंझावला (Kanjhawala) इलाके में 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. हादसे के बाद स्कूटी सवार लड़की का शव गाड़ी में फंस गया और करीब 12 किलोमीटर तक घसिटता चला गया.
इस पूरे मामले में कार सवार पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हादसे में जान गंवाने वाली युवती अंजलि कुमारी के लिए हर कोई न्याय की मांग कर रहा है. पुलिस ने अंजलि की मौत के मामले में अमित खन्ना, दीपक खन्ना, मिथुन, कृष्ण, और मनोज मित्तल नाम के आरोपियों को रविवार (1 जनवरी) सुबह गिरफ्तार किया था. हादसे के दौरान स्कूटी पर अंजलि के साथ उसकी दोस्त निधि बैठी हुई थी.
यह भी पढ़ें- 'गलती से हाथ लग गया होगा,' महिला कांस्टेबल के साथ हुई छेड़छाड़ पर बोले विधायक प्रभाकर राजा