ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के गौरव चंदेल हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है. इस हत्या को लेकर जब गौतम बुद्ध नगर से बीजेपी सांसद महेश शर्मा से पूछा गया तो वह सवालों के जवाब देने से बचते नज़र आए. इतना ही नहीं महेश शर्मा इस खबर से भी वाकिफ नहीं थे. उन्होंने रीजनल सेल्स मैनेजर की जगह गौरव चंदेल को इंजीनियर बता दिया.


कानून व्यवस्था सुधार रही है हमारी सरकार- महेश शर्मा


एबीपी न्यूज़ ने जब महेश शर्मा से यूपी सरकार और यूपी पुलिस की नाकामी पर सवाल पूछे तो वह जवाब देने के बजाय बीजेपी सांसद सतपाल महाराज की अगुवानी करने चले गए. इससे पहले महेश शर्मा ने कहा, ‘’हम सबके लिए ये कष्टदायक विषय है कि एक युवा ‘इंजीनियर की लूट पाट के बाद हत्या हुई है. इस घटना से यूपी पुलिस की व्यवस्था पर भी सवाल उठे हैं. हमारी सरकार कानून व्यवस्था सुधारने में बहुत बड़ा काम कर रही है.’’


ग्रेटर नोएडा: गौरव चंदेल के हत्यारों का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं, गुस्साए लोगों ने जुलूस निकालकर की इंसाफ की मांग


घटना की जांच के लिए काम कर रहे हैं- महेश शर्मा


उन्होंने आगे कहा, ‘’ये घटना हम सबके लिए शर्मनाक है. काला धब्बा है. मेरी पुलिस से बात हुई है लेकिन अभी तक उन्हें कोई सुराग नहीं मिला है. परिवार की सभी मांगो को माना जाएगा. हमने बच्चों की स्कूलिंग के लिए स्कूल चेयरमैन से बात की और स्कूलिंग फ्री करा दी है. साथ ही गौरव की पत्नी को नौकरी देने का विश्वास दिलाया है, इस घटना की जांच के लिए भी हम काम कर रहे हैं.’’


सरकार-पुलिस के फेलियर पर सवाल पूछा तो नहीं दिया कोई जवाब


हालांकि जैसे ही एबीपी न्यूज़ ने सवाल किया कि क्या ये यूपी सरकार और यूपी पुलिस का बड़ा फेलियर है? इस सवाल का जवाब देने की बजाय महेश शर्मा बीजेपी सांसद सतपाल महाराज की अगुवानी करने चले गए. उनके पैर छुए और उन्हें गुलदस्ता भेंट किया, लेकिन सवाल का जवाब नहीं दिया.



यह भी पढ़ें-


सपा कार्यकर्ताओं को 'छपाक' दिखाएंगे अखिलेश यादव, बुक किया पूरा हॉल


हैदराबादः तिरंगा यात्रा निकालकर असदुद्दीन ओवैसी CAA, NRC और NPR का करेंगे विरोध


जेएनयू में नहीं लिया जाएगा विंटर सेमेस्टर में सर्विस चार्ज, यूटिलिटी चार्ज में भी मिली छूट