Greater Noida: शहीद मेजर रोहित के पिता का छलका दर्द, बेटे के नाम पर चौराहे का नाम रखने की मांग तेज, धरना देने की चेतावनी
Martyr Major Rohits Fatehr: शहीद मेजर रोहित (Martyr Major Rohit) के पिता का कहना है कि पिछले 11 महीने से अधिकारियों के पास चक्कर काट रहे हैं. आश्वासन मिला, लेकिन अभी तक मांग पूरी नहीं हुई.
Greater Noida Martyr Major Rohit: भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. वहीं, ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में एक शहीद मेजर के पिता बीते 11 महीने से एक चौराहे (Crossroads) के नाम को लेकर चक्कर काट रहे हैं. शहीद के पिता का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे वो भीख मांग रहे हो. ऐस सिटी के सदस्यों का कहना है कि मांग नहीं पूरी होने पर उसी गोलचक्कर पर डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) से धरना देंगे. आज ग्रेटर नोएडा की ऐस सिटी में देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद मेजर रोहित कुमार (Martyr Major Rohit) की याद और सम्मान में स्थानीय निवासियों ने एक कैंडल मार्च के साथ तिरंगा यात्रा आयोजित की.
यह तिरंगा यात्रा शहीद मेजर रोहित कुमार के एम्फीथिएटर स्थित स्मृति स्थल (शिलापट) से शुरू होकर ऐस सिटी के सामने वाले गोलचक्कर पर खत्म हुई, जिसके बाद परिजनों और ऐस सिटी के रहने वाले लोगों ने कैंडल भी जलाई.
हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुए थे शहीद
पिछले साल सितंबर महीने में जम्मू संभाग के पटनीटॉप में शिवगढ़ जंगल क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें मेजर रोहित कुमार और मेजर अनुज राजपूत उड़ान भरते समय हादसे का शिकार हो गए थे. मेजर रोहित ग्रेटर नोएडा की ऐस सोसायटी में रहते थे और यहीं इसी सोसायटी के सामने एक चौराहे के नाम को लेकर पेंच फंसा हुआ है.
शहीद रोहित के पिता का दर्द
शहीद मेजर रोहित कुमार के पिता कमल कुमार का कहना है कि हमने सरकार से मांग रखी थी कि हमारे घर के नजदीक ऐस सोसायटी का चौराहा है, वह मेजर रोहित के नाम कर दिया जाए क्योंकि उन्होंने देश की रक्षा करते हुए प्राणों का बलिदान कर दिया था. ये एक बैटल कैजुअलिटी डेथ है. मुझे बताते हुए दुख हो रहा है कि 11 महीने से हम ऐसे चक्कर काट रहे जैसे भीख मांग रहे. मेरा अनुरोध है कि ये काम जल्दी होना चाहिए.
चौराहे का नाम शहीद के नाम पर रखने की मांग
शहीद के पिता बताते हैं कि हमने सबसे पहले ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से शुरुआत की थी. उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि काम बहुत जल्दी हो जाएगा. जब हमें कोई प्रोग्रेस नहीं दिखी तो हमने ऑफिस में जाकर सीनियर अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन इस बारे में कोई प्रोग्रेस नहीं दिखाई दी. क्षेत्र के सांसद, विधायक और MLC ने भी लेटर दिए हैं. कोई एक्शन नहीं हुआ है. इसके अलावा फ्लाइट कमांडर ने भी ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के नाम पर लेटर लिखा कि ये चौराहा मेजर के नाम पर किया जाए, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ.
5 हजार लोगों ने ऑनलाइन किया साइन
शहीद मेजर रोहित कुमार (Martyr Major Rohit) के नाम पर चौराहे का नाम रखने की मांग सोसायटी में रहने वाले लोगों ने भी तेज कर दी है. सोसायटी के रहने वाले नवनीत कुमार का कहना है कि लगभग 5000 निवासियों ने एक ऑनलाइन पिटिशन भी साइन की है. हमें आश्वासन सबने दिए हैं, लेकिन अथॉरिटी अधिकारी अपने ढर्रे पर चलते हैं. इस विषय के बारे में लगता है कि उन्हें कोई प्राथमिकता नहीं है. कोई इसमें पड़ना नहीं चाहते. उन्होंने कहा कि अगर ये मांग पूरी नहीं की गई तो मेजर की डेथ एनिवर्सरी (Death Anniversary) पर हम वहीं उसी चौराहे, उसी गोल चक्कर पर धरने पर बैठेंगे.
ये भी पढ़ें: