Woman Dumps Husband in Ahmedabad: गुजरात के अहमदाबाद में रहने वाले एक शख्स का अमेरिका में अपनी ग्रीन कार्ड-धारक पत्नी के साथ खुशी-खुशी जीवन बिताने का सपना उस समय चकनाचूर हो गया जब महिला कथित तौर पर उससे पैसे लेकर विदेश भाग गई. महिला भारत छोड़ने के बाद 14 दिन तक उसके संपर्क में रही और फिर बताया कि उसने दूसरी शादी कर ली है.


मामले में पीड़ित हितेंद्र देसाई ने मंगलवार (5 सितंबर) को शांतिग्राम निवासी येशा पटेल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हितेंद्र का कहना है कि वह अमेरिका में अपनी पत्नी के पास जाने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होने का इंतजार कर रहा था, तभी उसकी पत्नी ने उसे छोड़ दिया.


अमेरिका जाने की कर रहे थे तैयारी 


अपनी शिकायत में 32 वर्षीय देसाई ने कहा कि वह येशा पटेल को 2013 से जानते थे. अलग-अलग समुदायों से होने के कारण दोनों ने 28 मार्च 2017 को अमरेली के कुकावाव ग्राम पंचायत क्षेत्र में शादी करने का फैसला किया. शिकायतकर्ता ने कहा कि उन्होंने अपनी शादी के बारे में अपने माता-पिता को भी नहीं बताया और अलग रहने लगे. इसके बाद वे अमेरिका जाने की तैयारी कर रहे थे.


पत्नी को दिए 5000 डॉलर


देसाई ने कहा कि उन्होंने येशा को अमेरिका की यात्रा के लिए 5000 डॉलर दिए. भारत छोड़ने के बाद येशा लगभग 14 दिनों तक उनके संपर्क में रही. इसके बाद येशा ने यह कहते हुए उससे सभी संबंध तोड़ दिए कि उसने अपने माता-पिता को दोनों के रिश्ते के बारे में बता दिया है.


पत्नी ने रचाई दूसरी शादी रचाई


देसाई ने आगे कहा कि इसके बाद मैं येशा के माता-पिता से मिला. उन्होंने मुझसे तलाक के लिए अर्जी देने को कहा, लेकिन मैंने ऐसा करने से इनकार दिया. इसके बाद फरवरी 2020 में उन्हें पता चला कि येशा शहर में थी और उसने दूसरी शादी कर ली है.


पुलिस ने दर्ज किया केस


उसकी शादी शाहपुर वार्ड में रजिस्टर्ड कराई गई थी. देसाई ने कहा कि उन्होंने येशा से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे कॉन्टैक्ट नहीं हो सका. इसके बाद उसने शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 406 (आपराधिक धोखाधड़ी), 420 (धोखाधड़ी), 494 (दोबारा शादी करना) और 495 (पूर्व विवाह को छिपाना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें-


क्या इंडिया शब्द ब्रिटिश गुलामी का प्रतीक है, 4 प्वाइंट्स में समझिए भारत का नाम बदलना कितना मुश्किल?