नई दिल्ली: तमिलनाडु के मदुरै के एक मरीज से हासिल किया गया हृदय (हार्ट) आज के एयरपोर्ट से एक अस्पताल के बीच ‘‘ग्रीन कॉरिडोर’’ के जरिये सिर्फ 13 मिनट में ले जाया गया. अधिकारियों ने बताया कि हृदय 45 साल के एक व्यक्ति में प्रतिरोपित किया जाना था. यह अंग पहले मदुरै से एक चार्टर्ड विमान के सहारे दिल्ली के हवाईअड्डे लाया गया जहां से सड़क मार्ग से उसे सर गंगाराम अस्पताल पहुंचाया गया.


अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , ‘‘हम रात साढ़े आठ बजे हृदय मिला. हृदय दिल्ली के रहने वाले 45 साल के एक व्यक्ति के शरीर में प्रतिरोपित किया जाएगा.’’उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन किया जा रहा है.


ग्रीन कॉरिडोर के तहत अस्पताल और पुलिस के आपसी सहयोग से अस्थायी रूप से एक रूट तैयार किया जाता है. जिसमें कुछ देर के लिए ट्रैफिक बिल्कुल खत्म कर दिया जाता है और इसके लिए रूट डावर्ट किया जाता है. ताकि एंबुलेंस को बगैर रुकावट के गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा सके.