नई दिल्लीः पुणे में दिमागी रूप से मृत एक व्यक्ति के हृदय को निकालकर मंगलवार को हवाई मार्ग के जरिये दिल्ली लाया गया और फिर उसे 18 किलोमीटर लंबे निर्बाध रास्ते या ग्रीन कॉरिडोर के जरिए अस्पताल ले जाया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.



उन्होंने बताया कि दिमागी तौर पर मृत एक 47 वर्षीय व्यक्ति द्वारा दान किए गए हृदय को 34 वर्षीय महिला रोगी में प्रत्यारोपित करने की सर्जरी यहां के निजी अस्पताल में चल रही है.



अस्पताल के एक प्रवक्ता ने कहा, ''हृदय को पुणे में दिमागी तौर पर मृत एक मरीज के शरीर से निकाला गया था और फिर हवाई मार्ग से दिल्ली लाया गया. एक प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए अंग को दिल्ली हवाई अड्डा से फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टिट्यूट तक ले जाने के लिए एक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था.''


पुलिस ने बताया कि इसके लिए 18 किलोमीटर की दूरी 21 मिनट में तय की गई.


यूपीः सीतापुर में पति ने पत्नी को दिया ट्रिपल तलाक, मामला दर्ज, जांच जारी