Gangasagar Green Corridor: पंश्चिम बंगाल में नए साल पर लगने वाले गंगासागर मेले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विशेष सुविधाओं का एलान किया है. गंगासागर में पहली बार ग्रीन कॉरिडोर बनेगा. इस मेले को लेकर करीब 10 मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगाई गई है. दरअसल, गंगासागर में सभी रिकॉर्ड टूटने की आशंका जताई जा रही है.
तीर्थ यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एंबुलेंस को लेकर भी खास तैयारियां की गई हैं. गंगासागर में वैसे तो हर बार ही भारी तादाद में श्रद्धालु स्नान के लिए जाते हैं लेकिन कोरोना महामारी की वजह से पिछले दो सालों से श्रद्धालु पहुंच नहीं पाए तो इसलिए इस साल गंगासागर पर भारी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है.
आला अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
श्रद्धालुओं को असुविधा न हो इसके लिए एक हफ्ते की तैयारी पहले से कर ली गई है और इसके आगे की जिम्मेदारी आला अधिकारियों को दी गई है. पश्चिम बंगाल के डीसीपी से लेकर कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहेंगे और डिजिटल माध्यम से खास नजर रखी जाएगी. इसके साथ ही गंगासागर मेले की मॉनिटरिंग सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी.
ममता बनर्जी ने बुलाई थी समीक्षा बैठक
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गंगासागर मेले की तैयारियों की समीक्षा के लिए 21 दिसंबर को बैठक बुलाई. राज्य सचिवालय के अनुसार, इस बैठक में मुख्यमंत्री मेले की तैयारियों को लेकर कई आदेश दिया है. मुख्यमंत्री ने बैठक में तीर्थयात्रियों की सुरक्षा से लेकर इलाज तक से जुड़े सभी मामलों को देखर चर्चा की. बैठक में मुख्य सचिव और गृह सचिव के अलावा 18 विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, अन्य सचिव, कोलकाता नगर निगम के आयुक्त और दक्षिण-24 परगना के जिलाधिकारी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: West Bengal: 'बंगाल न किसी के आगे झुकता है और न...', बोलीं सीएम ममता बनर्जी