Greenfield Airports: देश को मिलेंगे 21 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, भारत सरकार ने दी मंजूरी
Greenfield Airports: गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लेटेस्ट है जो जिसका उद्घाटन इस साल 11 दिसंबर को किया गया था.
Greenfield Airports: भारत सरकार ने देश भर में 21 ग्रीनफाइड हवाई अड्डों (Greenfield Airports) की स्थापना के लिए सैद्धांतिक (Theoretical) मंजूरी दे दी है. है. देश में अब तक 10 ऐसे हवाई अड्डों का संचालन किया जा चुका है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल वीके सिंह (Vijay Kumar Singh) ने राज्यसभा को एक लिखित जवाब में ये जानकारी दी.
जनरल सिंह ने अपने लिखित जवाब में कहा, उद्घाटन वर्ष 2018 के बाद सात नए हवाई अड्डे शुरू हुए हैं. इनमें- पाक्योंग (सिक्कम), कन्नूर(केरेला), कलबुरगी (कर्नाटक), सिंधुदुर्ग (महाराष्ट्र), कुशीनगर (उत्तर प्रदेश), ओरवाकल (आंध्र प्रदेश) और डोनी पोलो (अरुणाचल प्रदेश) शामिल हैं. उन्होंने कहा, नवीनतम गोवा में मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है जिसका उद्घाटन इस साल 11 दिसंबर को किया गया था.
साल 2021-22 में इतने करोड़ रुपये हुए खर्च
जनरल सिंह आगे बोले, हवाई अड्डों का अपग्रेड एक लगातार होने वाली क्रिया है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एयरलाइनों की इच्छा से लेकर जमीन की उपलब्धता, सामाजिक-आर्थिक विचार, यातायात की मांग के आधार पर पूरा करने का प्रयास करती है. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डों के निर्माण और अपग्रेड करने के लिए एएआई ने साल 2017 से लेकर साल 2018 के बीच में 2504.38 करोड़ रुपए खर्च किए. वहीं, 2018-19 में 4297.44 करोड़ रुपये खर्च हुए. साल 2019-20 के दौरान 4713.49 करोड़ रुपये खर्च हुए. साल 2020-21 में 4350 करोड़ तो वहीं साल 2021-22 में 3724.34 करोड़ रुपये खर्च हुए.
कोरोना के दौरान यात्रियों की संख्या में आयी थी कमी
जनरल सिंह ने आगे बताया कि, कोरोना के दौरान यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिली. हालांकि, साल 2021-22 में पिछले साल की तुलना में 63.7 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली है.
यह भी पढ़ें.