J&K: कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन, पाक की फायरिंग में 1 जवान शहीद, आज श्रीनगर में सेना प्रमुख
श्रीनगर: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. आज भी पाकिस्तान की ओर से नौशेरा और कृष्णा घाटी में सीजफायर का उल्लंघन हुआ है. कृष्णा घाटी में पाकिस्तान की फायरिंग में जनरल रिजर्व इंजीनियरिंग फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है.
पुंछ के डिप्टी कमिश्नर हारून मलिक का कहना है कि कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान की फायरिंग की चपेट में आम नागरिक भी हैं. दो नागरिक जख्मी हुए हैं.
इस बीच सुरक्षा को लेकर हालात का जायजा लेने के लिए आज सेना प्रमुख बिपिन रावत श्रीनगर पहुंच गए हैं. श्रीनगर में रावत मौजूदा सुरक्षा के हालात का जायज़ा लेने के लिए बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.
J&K: सोपोर में जारी मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, मौके से दो AK-47 और गोला बारूद बरामद
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने गुरुवार तड़के सुबह मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए. ये मुठभेड़ अब भी जारी है. इस मुठभेड़ में अब तक दो एके-47 और भारी तादाद में गोला बारूद बरामद हुआ है. हालात को देखते हुए उत्तरी कश्मीर मे मोबाइल सेवा रोक दी गई है. बारामूला, हंदवाड़ा, कुपवाड़ा और सोपोर में मोबाइल सेवा पर रोक लगाई गई है. बीएसएनएल के अलावा दूसरे सभी सर्विसेस की इंटरनेट सेवा रोक दी गई है.
इसके साथ ही कल सुपोर में जम्मू-कश्मीर बैंक के नजदीक आतंकियों ने पुलिस पार्टी पर ग्रेनेड से हमला किया था.