Terrorist Attack in Srinagar: जम्मू-कश्मीर में आतंकी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. वह लगातार अप्रिय घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. गुरुवार देर शाम श्रीनगर के सफाकदल में सीआरपीएफ कैंप के बाहर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. जिसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है.
बताया जा रहा है कि यह हमला बारीपोरा ईदगाह इलाके में सीआरपीएफ कैंप के बाहर किया गया. वहीं हमलावरों की तलाश करने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाक की घेराबंदी कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही दक्षिण कश्नीर के अनंतनाग जिले के रूह मोंघल में गोलीबारी की घटना हुई है. जिसमें एक व्यक्ति के मारे जाने की सूचना मिल रही है.
कश्मीर के आईजी विजय कुमार के अनुसार अनंतनाग के मोंगल ब्रिज पर एक नाका पार्टी में सीआरपीएफ के जवानों ने बिना नंबर प्लेट के एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन संदिग्ध ने भागने की कोशिश की जिस पर जवानों ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं चालक भागने में सफल रहा.
अधिकारियों का कहना है कि 'गुरुवार शाम अनंतनाग जिले में सिग्नल देने के बावजूद एक वाहन चालक ने अपनी गाड़ी नहीं रोकी. जिसके बाद अर्धसैनिक सीआरपीएफ जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 'सिल्वर कलर के एक स्कॉर्पियो वाहन को रुकने के लिए कहा गया, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, जिसके बाद सीआरपीएफ के जवानों ने फायरिंग की और एक व्यक्ति की मौत हो गई.' मारे गए नागरिक की पहचान जाजरकोटली जम्मू निवासी यासिर अली के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़ेंः
Sabyasachi Dutta joins TMC: बीजेपी नेता सव्यसाची दत्ता TMC में फिर शामिल हुए, कहा- गलती से तृणमूल का साथ छोड़ा था