नई दिल्ली: पर्यावरण एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस ने इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी के प्रवक्ता आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि युवा महिला की गिरफ्तारी हैरान करने वाली है. इसके अवाला संयु्क्त किसान मोर्चा ने भी इस गिरफ्तारी की निंदा की है. बता दें कि ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिशा रवि को रविवार को गिरफ्तार किया गया. बाद में दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को पांच दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया.
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा, "पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी दुर्भाग्यपूर्ण और चौंकाने वाली है. बिना किसी आपराधिक रिकॉर्ड के किसी युवती से हिरासत में पूछताछ उचित नहीं हो सकता." इसके साथ ही उन्होंने कहा, "पुलिस को स्वतंत्रता के अधिकार को मान्यता देनी चाहिए और कोर्ट को सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए, जो कहता है कि बेल नियम और जेल अपवाद है."
कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने भी दिशा रवि की गिरफ्तार की निंदा की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "मैं दिश रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध के लिए आवाज उठाएं."
संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने भी दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा की और उन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की. एसकेएम ने साथ ही हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल की तीन कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों की मौत को लेकर टिप्पणी की भी निंदा की. मोर्चा ने चेतावनी दी कि लोग उन्हें इस तरह के अहंकार के लिए एक दिन सबक सिखाएंगे.
दिशा रवि की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए एसकेएम ने कहा कि वह ‘‘किसानों के समर्थन में खड़ी थीं.’’एसकेएम ने बयान में कहा, ‘‘हम उनकी तत्काल बिना शर्त रिहाई की मांग करते हैं.’’
दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ वैमनस्य फैलाने के लिए दिशा रवि और अन्य ने खालिस्तान-समर्थक समूह ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ के साथ साठगांठ की. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर दावा किया, ‘‘ ग्रेटा थनबर्ग के साथ टूलकिट साझा करने वालों में से रवि भी एक थीं.’’ एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिशा रवि को पूछताछ के लिए उनके घर से हिरासत में लिया गया और बाद में टूलकिट बनाने और उसके प्रसार में संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दिशा रवि बेंगलुरु के एक निजी कॉलेज से बीबीए की डिग्री धारक हैं और वह ‘फ्राइडेज फॉर फ्यूचर इंडिया’ नामक संगठन की संस्थापक सदस्य भी हैं.
वडोदरा में भाषण देने के दौरान बेहोश होकर गिरे मुख्यमंत्री विजय रुपाणी