Groom Dance on Cars Roof: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक दूल्हा (Groom) अपनी ही बारात में जाते समय 2 लाख का चालान (Fine) कटवा बैठा. चालान भी कोई 1000-2000 या 10-20 हजार का नहीं पूरे 2 लाख का. सुनकर चौंक गए ना. इतना भारी भरकम चालान सुनकर हर कोई चौंक ही जाएगा और वो भी तब जब वो अपनी ही शादी में जा रहा हो. 13 जून को दूल्हे का कार की छत से डांस किये जाने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड हुआ. इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि दूल्हा अपनी लग्जरी कार में खुली छत पर डांस करता हुआ जा रहा है. इस घटना को संज्ञान में लेते हुए वहां की ट्रैफिक पुलिस ने ये चालान किया.
वीडियो में बारात के लिए ऑडी गाड़ी में निकला दूल्हा मुजफ्फरनगर-हरिद्वार मार्ग पर स्टंट करता हुआ जा रहा है था. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दूल्हा अपने करीबी दोस्त के साथ मुजफ्फरनगर की व्यस्त सड़कों पर ऑडी कार की खुली छत पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो क्लिप में वो साफ तौर पर स्टंट करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में वो अपनी दुल्हन को दोनों हाथ ऊपर करके दिखाते हुए स्टंट कर रहा है. इस वीडियो में और भी कई लोग कार की खिड़कियों से लटकते हुए दिखाई दे रहे हैं.
9 कारों का हुआ चालान, 2 लाख रुपये लगा जुर्माना
उसी समय एक अन्य राहगीर जो उसी समय रास्ते के एक राहगीर ने दुल्हे और उसके दोस्तों के स्टंट का एक वीडियो बना लिया और इस वीडियो को उसने सोशल मीडिया में साझा कर दिया. इस राहगीर ने इस वीडियो को स्थानीय पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट भी कर दिया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई और बारात में इस्तेमाल की जाने वाली कुल 9 कारों को जब्त कर लिया और कुल मिलाकर 2 लाख रुपये का चालान किया.
इस यूजर ने शेयर किया था वीडियो
अंकित कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो क्लिप (Video Clip) को अपने ट्विटर हैंडल (Twitter Handle) पर शेयर कर दिया इस वीडियो में स्टंट कर रहे सभी यात्रियों की पर क्लिप साझा करते हुए उसने ये मैसेज भी लिखा कि कैसे स्टंट ने साथी यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल दिया. उन्होंने ट्वीट किया, "हरिद्वार से नोएडा (Haridwar to Noida) की मेरी यात्रा के दौरान मुजफ्फरनगर जिले में कुछ लोग मनोरंजन के लिए दूसरों की जान जोखिम में डाल रहे थे. उम्मीद है कि यातायात पुलिस मामले का संज्ञान लेगी."
यह भी पढ़ेंः
Sri Lankan Pilots: तुर्की के ऊपर ब्रिटिश विमान से हो सकती थी टक्कर, पायलटों की सूजबूझ ने टाला हादसा