Delhi Rain: राजधानी दिल्ली में लोगों को बारिश से राहत कम आफत ज्यादा महसूस होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ घंटों की बारिश से दिल्ली के कई मुख्य मार्ग पानी से लबालब हो जाते हैं तो वहीं कुछ कॉलोनियां ऐसी हैं, जहां पर लोगों के लिए घर से बाहर निकलना एक जंग लड़ने के बराबर होता है.
आज हुई बारिश से संगम विहार का रतिया मार्ग पानी से भर गया. चंद घंटों की बारिश के बाद सड़क तालाब में तब्दील हो गई. आलम ये है कि पानी केवल सड़क पर ही नहीं भरा बल्कि इससे सटी दुकानों में भी दाखिल हो गया, जिसकी वजह से दुकानों में नाले का गंदा और बदबूदार पानी व कीचड़ भी घुस गया.
संगम विहार का रतिया मार्ग कॉलोनी में प्रवेश करने और वहां से बाहर निकलने की मुख्य सड़क है. थोड़ी देर की बारिश के बाद ही सड़क पर पानी भर गया. आलम ये है कि ट्रैफिक जाम लग गया. कोई भी वाहन हो चाहे दुपहिया हो या ऑटो, कार हो या ट्रक सभी जाम में फंस गए. पैदल जा रहे लोगों को भी इसी पानी में से चलते हुए आना पड़ा. जल भराव का आलम ये है कि इस सड़क से सटी दुकानों में भी पानी घुस गया. नाले के गंदा और बदबूदार पानी के बीच दुकानदारों को काम करना पड़ रहा है.
"बारिश होने पर संगम विहार में हमेशा भरता है पानी"
साजिद यहां सलून चलाते हैं. साजिद का कहना है कि संगम विहार में पानी भरना कोई नया नहीं है. हर बारिश में यहां पानी भरना आम बात है. न शासन न प्रशासन कोई भी इस समस्या को खत्म नहीं कर पाया है. दुकान के अंदर नाले की कीचड़ और बदबूदार पानी घुस जाता है. आज भी पानी घुसा है. काफी पानी निकाल चुका हूं लेकिन अब भी गंदगी दुकान के अंदर रह गई है. ऐसे में दुकान कैसे चलाएं. न निगम पार्षद और न ही विधायक, कोई कुछ नहीं करवाता. सरकारी कर्मचारी जो यहां काम करते हैं, उन्हें सब पता है, लेकिन कोई सुधार नहीं करवाते.
संगम विहार इलाके में बारिश के दौरान पानी भरना कोई नई बात नहीं है. हर बार यहां जलभराव की समस्या होती है. इसका खामियाजा यहां रहने वाले लोगों या फिर यहां आने जाने वाले लोगों को उठाना पड़ता है. आलम ये है कि लोग इस समस्या से इतने आजिज आ चुके हैं कि उनका विश्वास एमसीडी हो या दिल्ली सरकार किसी पर भी नहीं बचा है. एक शख्स हैं यहां, जिनका दावा है कि वे लगभग 35 साल से संगम विहार में रह रहे हैं और वे बताते हैं कि हर बारिश के बाद संगम विहार में पानी भर जाता है.
'घरों के अंदर घुस जाता है पानी"
संगम विहार के इसी इलाके में सड़क पर फलों की दुकान लगाने वाले शख्स ने भी जलभराव की समस्या का ज़िक्र किया. उनका कहना है कि संगम विहार में दसियों साल से जलभराव की समस्या है. ये सड़क कभी तोड़ कर बनाई जाती है, तो कभी इसके चौड़ा करने की बात की जाती है, लेकिन होता कुछ नहीं है. सड़क पहले से टूटी पड़ी थी और अब हर बारिश के बाद यहां पर अच्छा खासा पानी जमा हो जाता है, जिसकी वजह से यहां जाम तो लगता ही है लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि लोगों के घरों के अंदर भी पानी भर जाता है, जिसे फिर लोग किसी तरीके से घर से बाहर फेंकते हैं.
दिल्ली में जलभराव की समस्या सिर्फ संगम विहार इलाके में ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी है. थोड़ी देर की बारिश सजा के तौर पर साबित होती है. ट्रैफिक जाम हो जाना, बारिश के समय में सबसे आम परेशानी है. जिसकी वजह से लोगों को घंटों सड़क पर ही पानी के बीच गुजारने पड़ते हैं.
भारत को दहलाने की साजिश नाकाम: जम्मू पुलिस ने मार गिराया ड्रोन, 5 किलो IED बरामद